चारधाम यात्रा में अब फर्जी पंजीकरण पर लगेगी रोक, पर्यटन विभाग ने उठाया बड़ा कदम

फर्जी पंजीकरण के सहारे चारधाम यात्रा करने वालों की अब खैर नहीं। पर्यटन विभाग ने पंजीकरण फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बड़ा कमद उठाया है। अब चारधाम की यात्रा करने पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण का क्यूआर स्कैनिंग किया जाएगा। 

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा तीन मई को ही शुरू हो चुकी थी। लाखों श्रद्धालु चारों धामों की यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण में फर्जीवाड़ा भी खूब तेजी से हो रहा है। इसी को रोकने के लिए पर्यटन विभाग अब यात्रियों के पंजीकरण क्यूआर कोड की स्कैनिंग कराएगा। चारधाम यात्रा में कई फर्जी के मामले सामने आ चुके है जिसके बाद से पर्यटन विभाग ने ऐसा कदम उठाया है। 

पंजीकरण क्यूआर कोड की होगी स्कैनिंग 
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पर्यटन विभाग यात्रा मार्गों पर यात्रियों के पंजीकरण क्यूआर कोड की स्कैनिंग कराएगा। इससे पंजीकरण की तारीख में बदलने या जाली पंजीकरण बना कर यात्रा करने वाले तीर्थयात्री पकड़ में आएंगे। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ही पंजीकरण कराएं।

Latest Videos

इस वजह से धामों में बढ़ रही भीड़
पर्यटन सचिव आगे कहते है कि ऑफलाइन पंजीकरण के जरिए एडवांस स्लॉट की बुकिंग कर उसी दिन दर्शन के लिए रवानगी से धामों में भीड़ बढ़ रही है। इससे अन्य तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब यात्रा मार्गों पर पंजीकरण क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी। इतना ही नहीं पंजीकरण में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा कि चारधाम यात्रा छह से सात महीने चलती है।

जल्दबाजी ने करें चारधाम यात्री 
चारधाम यात्रा छह से सात महीने चलती है इसलिए यात्री जल्दबाजी नहीं करें। आगे कहते है कि युवाओं से आग्रह किया कि वे पहले बुजुर्ग व महिलाओं को दर्शन करने का मौका दें। पर्यटन सचिव जावलकर के अनुसार तीन जून तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री धाम की वाहन क्षमता के अनुसार दर्शन करन के लिए पंजीकरण फुल है। चारधाम यात्रा में अब तक 22.50 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर 11.45 लाख से अधिक चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं।

हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान, यात्रियों की हुई तलाशी

उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण

उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal