श्रावस्ती में कक्षा तीन के छात्र की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा, शिक्षक पर लगाएं गंभीर आरोप

यूपी के जिले श्रावस्ती में एक बालक की मौत पर परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षक की पिटाई से बच्चे की मौत हुई है। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे को डेंगू की शिकायत थी और बेहतर इलाज न मिलने के कारण बच्चे की मौत हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2022 3:14 AM IST / Updated: Aug 23 2022, 02:59 PM IST

आशीष पांडेय
श्रावस्ती:
उत्तर प्रदेश के जिले श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बच्चे की मौत पर परिजनों ने शिक्षक पर पिटाई का आरोप लगाते हुए चक्का जामकर प्रदर्शन भी किया। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। इस इलाके के बनकटवा निवासी बृजेश कुमार पुत्र नीबर की बुधवार रात यूपी के राज्य बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा चैलाही स्थिति एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। जहां अनुपम पाठक नाम के शिक्षक ने उसकी पिटाई की और उसके बाद से बच्चा बीमार हो गया।

बच्चों के बीच विवाद के चलते शिक्षक ने मारा था दो थप्पड़
बहराइच में बच्चा का इलाज चल रहा था लेकिन उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही गुरुवार को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय के सामने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही सिरसिया भिनगा मार्ग को जामकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही सिरसिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को  समझा बुझाकर मामले को शांत किया। ऐसा बताया जा रहा है कि बीती आठ अगस्त को कक्षा तीन के दो बच्चे आपसे में झगड़ा कर रहे थे। इस बात पर शिक्षक ने बच्चे को चार पांच थप्पड़ मार दिया था। उसके बाद भी बच्चा दो दिनों तक स्कूल गया लेकिन उसे बुखार आने लगा। पहले उसका इलाज परिजन एक झोलाछाप डॉक्टर से कराने लगे लेकिन कोई आराम नहीं हुआ तो बहराइच स्थिति अजंता अस्पताल में भर्ती कराया।

Latest Videos

डेंगू की शिकायत को लेकर स्कूल प्रबंधन ने कही बात
अजंता अस्पताल में स्थित गंभीर देख जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बालक की बुधवार रात को मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बालक की मौत शिक्षक की पिटाई से हुई है। तो वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बालक को डेंगू की शिकायत थी। समय से उचित इलाज न होने के कारण उसकी मौत हुई है। अब परिजनों का आरोप कितना सही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो जाएगा। पुलिस की ओर से बालक के चाचा की तहरीर पर आरोपित शिक्षक अनुपम पाठक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

गोशालाओं में पहली बार धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt