बच्चे का मुंडन कराने गंगा घाट पर आया था परिवार, हादसे के बाद मातम में बदली खुशियां

 सोमवार को यूपी के बुलंदशहर (Bulandshehar) के अनूप शहर में गंगा स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां, स्नान करने आए एक ही परिवार के पांच सदस्य स्नान करते समय गंगा में डूब गए। पुलिस टीम ने बताया कि इस घटना के दौरान दो लोगों की गंगा में डूबने से मौत हो गई।

Hemendra Tripathi | Published : May 2, 2022 1:37 PM IST

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भीषण गर्मी के बीच एक तरफ लोग स्नान करने व ठंडक लेने के लिए दूर दूर तक का सफर तय कर रहे हैं। वहीं, सोमवार को यूपी के बुलंदशहर (Bulandshehar) के अनूप शहर में गंगा स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां, स्नान करने आए एक ही परिवार के पांच सदस्य स्नान करते समय गंगा में डूब गए। पुलिस टीम ने बताया कि इस घटना के दौरान दो लोगों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। वहीं, 3 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 

बच्चे का मुंडन कराने आया था परिवार
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र के ग्राम जलालाबाद निवासी मुनेंद्र कुमार के पुत्र दक्ष का मुंडन संस्कार सुबह करीब 11 बजे अनूपशहर गंगा तट के बस्टर गंज घाट के सामने किया गया। समारोह में शिरकत के लिए परिवार के सदस्यों के अलावा कुल 20 लोग पहुंचे थे। मुंडन के बाद सभी लोग स्नान के लिये गंगा में उतर गए, जिसके बाद यह हादसा हो गया। 

Latest Videos

दो लोगों की हुई मृत्यु, तीन की तलाश जारी
जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान नीरजा, पुत्र रितिक, शशी देवी, पुत्र रवि और कल्पना (28) गहरे पानी में जाने के बाद डूबने लगे। वहां मौजूद नाविकों ने देख कर शोर मचाया, जिस पर गोताखोरों ने तुरंत डुबकी लगाकर नीरजा व रितिक को निकाल लिया। उन्हे हायर सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन की तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं और पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया है। 

घटना की की जानकारी मिलते ही एसडीएम बीके गुप्ता, तहसीलदार बालेंद्र भूषण बर्मा, पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार पांडे, कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गए हैं और लापता लोगों की तलाश प्रारंभ करा दी गई है। घटनास्थल सड़क से लगभग एक किलोमीटर बालू में चलकर है, जिससे बचाव के प्रत्येक सामान को पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। घटना के बाद गंगा तट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS