बच्चे का मुंडन कराने गंगा घाट पर आया था परिवार, हादसे के बाद मातम में बदली खुशियां

Published : May 02, 2022, 07:07 PM IST
बच्चे का मुंडन कराने गंगा घाट पर आया था परिवार, हादसे के बाद मातम में बदली खुशियां

सार

 सोमवार को यूपी के बुलंदशहर (Bulandshehar) के अनूप शहर में गंगा स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां, स्नान करने आए एक ही परिवार के पांच सदस्य स्नान करते समय गंगा में डूब गए। पुलिस टीम ने बताया कि इस घटना के दौरान दो लोगों की गंगा में डूबने से मौत हो गई।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भीषण गर्मी के बीच एक तरफ लोग स्नान करने व ठंडक लेने के लिए दूर दूर तक का सफर तय कर रहे हैं। वहीं, सोमवार को यूपी के बुलंदशहर (Bulandshehar) के अनूप शहर में गंगा स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां, स्नान करने आए एक ही परिवार के पांच सदस्य स्नान करते समय गंगा में डूब गए। पुलिस टीम ने बताया कि इस घटना के दौरान दो लोगों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। वहीं, 3 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 

बच्चे का मुंडन कराने आया था परिवार
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र के ग्राम जलालाबाद निवासी मुनेंद्र कुमार के पुत्र दक्ष का मुंडन संस्कार सुबह करीब 11 बजे अनूपशहर गंगा तट के बस्टर गंज घाट के सामने किया गया। समारोह में शिरकत के लिए परिवार के सदस्यों के अलावा कुल 20 लोग पहुंचे थे। मुंडन के बाद सभी लोग स्नान के लिये गंगा में उतर गए, जिसके बाद यह हादसा हो गया। 

दो लोगों की हुई मृत्यु, तीन की तलाश जारी
जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान नीरजा, पुत्र रितिक, शशी देवी, पुत्र रवि और कल्पना (28) गहरे पानी में जाने के बाद डूबने लगे। वहां मौजूद नाविकों ने देख कर शोर मचाया, जिस पर गोताखोरों ने तुरंत डुबकी लगाकर नीरजा व रितिक को निकाल लिया। उन्हे हायर सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन की तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं और पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया है। 

घटना की की जानकारी मिलते ही एसडीएम बीके गुप्ता, तहसीलदार बालेंद्र भूषण बर्मा, पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार पांडे, कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गए हैं और लापता लोगों की तलाश प्रारंभ करा दी गई है। घटनास्थल सड़क से लगभग एक किलोमीटर बालू में चलकर है, जिससे बचाव के प्रत्येक सामान को पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। घटना के बाद गंगा तट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!