डेढ़ साल पहले मृत व्यक्ति को कोमा में समझकर परिवार वाले रोज पैर छूकर आशीर्वाद लेते रहे, ऐसे हुआ मरने का खुलासा

एक व्यक्ति की मौत पिछले साल अप्रैल में हो गई थी, मगर परिवार के सदस्यों का मानना थी कि वह कोमा में हैं और जिंदा हैं। व्यक्ति कानपुर में आयकर विभाग में कार्यरत था, जिसके बाद विभाग की ओर से मजिस्ट्रेट को जांच का अनुरोध किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2022 6:18 AM IST / Updated: Sep 24 2022, 03:54 PM IST

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां रावतपुर क्षेत्र में पिछले साल अप्रैल महीने में एक प्राइवेट अस्पताल में मृत व्यक्ति के परिजनों ने उनके शव को घर में यह समझकर रखा कि व्यक्ति कोमा में है और जिंदा हो जाएगा। मृत व्यक्ति की पहचान विमलेश दीक्षित के तौर पर हुई है और वह आयकर विभाग में कार्य कर रहे थे। 

इस हैरतअंगेज घटना का पता गत शुक्रवार को तब चला, जब मजिस्ट्रेट पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक मामले की जांच के लिए मृत व्यक्ति के घर पहुंचे। यहां उन्होंने शरीर की जांच कि जिसके बाद खुलासा हुआ कि विमलेश दीक्षित की मौत पिछले साल 22 अप्रैल को हो गई थी। मगर तब परिवार अंतिम संस्कार नहीं करना चाहता था, क्योंकि उनका मानना था कि व्यक्ति कोमा में है। 

Latest Videos

आयकर विभाग ने जांच की अपील की थी 
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी यानी सीएमओ डाक्टर आलोक रंजन ने बताया कि विमलेश दीक्षित की पिछले साल 22 अप्रैल को ही मृत्यु हो गई थी, मगर परिवार को लग रहा था कि वह कोमा में हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर के आयकर अधिकारियों ने इस बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद जांच का अपील की गई थी। चिकित्सा टीम जब जांच के लिए पहुंची तो दीक्षित के परिवार वाले यह कहते रहे कि वे जिंदा हैं और कोमा में हैं। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी रोज उसके शरीर पर गंगा जल छिड़कती थी। उसे लगता था कि ऐसा करने से वह कोमा से जल्द से जल्द बाहर आ जाएगा। 

शव पूरी तरह से सड़ चुका था 
वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी रोज उसके शरीर पर गंगा जल छिड़कती थी। उसे लगता था कि ऐसा करने से वह कोमा से जल्द से जल्द बाहर आ जाएगा। यही नहीं, परिवार ने अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी बताया था कि विमलेश कोमा में है। पड़ोसियों ने पुलिस को जो जानकारी दी उसके मुताबिक, परिवार के सदस्य अक्सर ऑक्सीजन सिलेंडर लाते रहते थे। पुलिस ने बताया कि शव पूरी तरह से सड़ चुका था। वहीं, विमलेश की पत्नी की मानसिक हालत भी कुछ ठीक नहीं है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बुजर्ग पति का वृद्ध महिला कैसे रख रही खास ख्याल.. भावुक कर देगा यह दिल छू लेना वाला वीडियो 

मां ने बेटे को बनाया ब्वॉयफ्रेंड और साथ में किए अजीबो-गरीब डांस, भड़के लोगों ने कर दी महिला आयोग से शिकायत

कौन है PFI का अध्यक्ष ओमा सलाम, जानिए इस विवादित संगठन का अध्यक्ष बनने से पहले वो किस विभाग का कर्मचारी था

Share this article
click me!

Latest Videos

दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee