यूपी के आगरा (Agra) से भीषण हादसे के दौरान एक 14 माह की मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी। पूरी घटना फिरोजाबाद के टूंडला में ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई। उसके गिरते ही गोद से 14 माह की बच्ची छूटकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई, जिसमें 14 माह की मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रफ्तार भर रहीं सड़कों पर चालकों की लापरवाही व अनियंत्रित होकर चल रहे वाहनों के चलते कई लोग बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसी बीच यूपी के आगरा (Agra) से भीषण हादसे के दौरान एक 14 माह की मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी। पूरी घटना फिरोजाबाद के टूंडला में ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई। उसके गिरते ही गोद से 14 माह की बच्ची छूटकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई, जिसमें 14 माह की मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
रिश्तेदारी में जा रहा था परिवार, अचानक हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के हाथरस स्थित थाना सादाबाद के गांव नगला भाव सिंह निवासी सुमेर कुमार रविवार सुबह पत्नी पवित्रा देवी और 14 माह की बेटी साक्षी के साथ थाना टूंडला क्षेत्र के गांव बाघई रिश्तेदारी में आ रहे थे। जब ये लोग टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्दाबाद कट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से चपेट में ले लिया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई। इतना ही नहीं बाइक पर बैठी पवित्रा देवी अपनी 14 माह की बेटी साक्षी के साथ जमीन पर गिर पड़ी। महिला के गिरते ही बच्ची हाथों से छूटकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के दौरान मृतक बच्ची की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार, परिवार में छाया मातम
पूरी घटना को लेकर आगरा के टूंडला थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही घायल महिला को अस्पताल भिजवा दिया। वहीं, मासूम के शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। इस घटना के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल महिला का उपचार चल रहा है। बाइक सवार दंपती रिश्तेदारी में आ रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
बरेली में भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस और कैंटर की टक्कर में सात लोगों की मौत, तीन महिलाएं शामिल