अखिलेश के बयान पर चाचा शिवपाल का बड़ा पलटवार, आजम खान पर बोले- जेल से बाहर आते ही बनाएंगे नया मोर्चा

Published : Apr 29, 2022, 04:04 PM ISTUpdated : Apr 29, 2022, 04:06 PM IST
अखिलेश के बयान पर चाचा शिवपाल का बड़ा पलटवार, आजम खान पर बोले- जेल से बाहर आते ही बनाएंगे नया मोर्चा

सार

शिवपाल सिंह यादव फर्रुखाबाद में एक पेट्रोल पंप के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर चाचा शिवपाल से पलटवार किया। साथ ही आजम खान पर बोला कि जेल से बाहर आते ही नया मोर्चा बनाएंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आजम खान के जेल से बाहर आते ही नया मोर्चा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं। यह फैसला नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव का नहीं हो सकता।  

दरअसल फर्रुखाबाद में शिवपाल सिंह यादव एक पेट्रोल पंप के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के बयान को गैर जिम्मेदाराना न नादानी भरे बयानबाजी कर रहे हैं। शिवपाल यादव कहते है कि अगर बीजेपी में भेजना चाहते है तो समाजवादी पार्टी से निकाल दें।

ईद के बाद पार्टी के नेताओं के साथ होगा फैसला
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान के सवालों पर जवाब दिया कि उनको छोटे-छोटे केस में परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आजम खान के नए मोर्चे पर बताय कि जेल से बाहर आने पर फैसला लिया जाएगा और मैं आजम खान के साथ हूं। इसका निर्णय पार्टी के नेताओं के साथ ईद के बाद बैठक में लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी को भी ध्वस्त कर दिया गया।

बीजेपी को महंगाई पर लगाना होगा लगाम 
उन्होंने आगे कहा कि नेताजी की अगुवाई में आजम खान की मदद होनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। समाजवादी पार्टी के इतिहास में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी वजह से पार्टी में आंदोलन संघर्ष नहीं दिखाई देता है। इन सबके अलावा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। 

लाउडस्पीकर के सवाल पर शिवपाल का बयान
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लाउडस्पीकर पर चल रहे अभियान पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन,अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं। लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है। बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में हुआ हंगामा, सरकार और धर्मगुरुओं के फैसले को भी किया नजरअंदाज

अलीगढ़: कोर्ट ने एक साथ इतने लोगों को सुनाई फांसी की सजा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सिर्फ 3 दिन में एकाउंट में आएगा पैसा...रिटायरमेंट कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

BJP सांसद साक्षी महाराज ने रिपीट किया विवादित पोस्ट, बोले- भीड़ से बचाने नहीं आएगी पुलिस, घर में रखें तीर कमान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!