अखिलेश के बयान पर चाचा शिवपाल का बड़ा पलटवार, आजम खान पर बोले- जेल से बाहर आते ही बनाएंगे नया मोर्चा

शिवपाल सिंह यादव फर्रुखाबाद में एक पेट्रोल पंप के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर चाचा शिवपाल से पलटवार किया। साथ ही आजम खान पर बोला कि जेल से बाहर आते ही नया मोर्चा बनाएंगे।

Pankaj Kumar | Published : Apr 29, 2022 10:34 AM IST / Updated: Apr 29 2022, 04:06 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आजम खान के जेल से बाहर आते ही नया मोर्चा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं। यह फैसला नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव का नहीं हो सकता।  

दरअसल फर्रुखाबाद में शिवपाल सिंह यादव एक पेट्रोल पंप के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के बयान को गैर जिम्मेदाराना न नादानी भरे बयानबाजी कर रहे हैं। शिवपाल यादव कहते है कि अगर बीजेपी में भेजना चाहते है तो समाजवादी पार्टी से निकाल दें।

Latest Videos

ईद के बाद पार्टी के नेताओं के साथ होगा फैसला
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान के सवालों पर जवाब दिया कि उनको छोटे-छोटे केस में परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आजम खान के नए मोर्चे पर बताय कि जेल से बाहर आने पर फैसला लिया जाएगा और मैं आजम खान के साथ हूं। इसका निर्णय पार्टी के नेताओं के साथ ईद के बाद बैठक में लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी को भी ध्वस्त कर दिया गया।

बीजेपी को महंगाई पर लगाना होगा लगाम 
उन्होंने आगे कहा कि नेताजी की अगुवाई में आजम खान की मदद होनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। समाजवादी पार्टी के इतिहास में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी वजह से पार्टी में आंदोलन संघर्ष नहीं दिखाई देता है। इन सबके अलावा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। 

लाउडस्पीकर के सवाल पर शिवपाल का बयान
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लाउडस्पीकर पर चल रहे अभियान पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन,अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं। लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है। बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में हुआ हंगामा, सरकार और धर्मगुरुओं के फैसले को भी किया नजरअंदाज

अलीगढ़: कोर्ट ने एक साथ इतने लोगों को सुनाई फांसी की सजा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सिर्फ 3 दिन में एकाउंट में आएगा पैसा...रिटायरमेंट कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

BJP सांसद साक्षी महाराज ने रिपीट किया विवादित पोस्ट, बोले- भीड़ से बचाने नहीं आएगी पुलिस, घर में रखें तीर कमान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों