6 महीने पहले युवती का किया अपहरण, फिर धर्मांतरण कर जबरन निकाह, पुलिस पहुंचने के बाद पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

Published : Dec 11, 2022, 11:23 AM IST
6 महीने पहले युवती का किया अपहरण, फिर धर्मांतरण कर जबरन निकाह, पुलिस पहुंचने के बाद पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

सार

यूपी के जिले फतेहपुर में छह महीने पहले युवती का किडनैप कर धर्मांतरण किया और फिर निकाह किया जा रहा था। निकाह की भनक लगने पर ऐन मौके पर युवती की मां पहुंच गई। उसके बाद पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार की और बाकी की तलाश कर रही है।

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर में धर्मांतरण का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल छह महीने पहले एक हिंदू लड़की का अपहरण कर उसका धर्म भी परिवर्तित करा दिया। उसके बाद आठ दिसंबर को घर्मपरिवर्तन कर चुकी युवती का निकाह कराया जा रहा था। इसकी सूचना पीड़िता की मां को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य लोगों की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही है। साथ ही युवती ने मेडिकल कराने से साफ मना कर दिया है।

दो को गिरफ्तार कर बाकियों की तलाश है जारी
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के असोथर थाना क्षेत्र के सातोपीत गांव का है। पीड़िता की मां जब वहां पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी छेड़खानी और मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती का अपहरण करने वाले अंसारी अहमद और निकाह कराने आए मौलवी कल्लू उर्फ लल्लू को गिरफ्तार लिया था। दोनों को जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी अंसारी की मां सहरून निशां, भाई नौशाद, दिलशाद, अली, भाभी याशमीन बानो, बहन बड़की, तहखन निशा, भोला मसूद फरार हैं।

पुलिस ने मौलवी समेत दस लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सातोंजोगा, थरियांव, सातोंपीत और शहर में छापे मारे हैं। पुलिस ने मौलवी समेत 10 लोगों पर धर्मपरिवर्तन समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मौलवी और निकाह करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 18 वर्षीय युवती को असोथर थाने के सातोंपीत निवासी अंसारी अहमद बहला फुसलाकर ले गया था। युवती की मां ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 

आरोपियों ने पीड़िता की मां के साथ की थी मारपीट
सातोंपीत गांव में युवती का धर्मपरिवर्तन के बाद अंसारी अहमद के साथ शाम को निकाह कराया जा रहा था। इसकी बेटी ने मां को सूचना दी और बेटी की खोजबीन करते मां सातोंपीत पहुंच गई। महिला ने निकाह रोकने के लिए कहा। जिसके बाद अंसार पक्ष ने हंगामा किया और उसके साथ मारपीट, छेड़खानी की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। विवेचक विनोद कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित युवती को नौ दिसंबर को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया था। युवती ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया है। बता दें कि थाना क्षेत्र में आठ माह पहले अगवा युवती का गुरुवार को धर्मांतरण और निकाह किया जा रहा था। 

संदूक से प्रेमी के निकलने पर सुसराल वाले रह गए दंग, शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए युवक पहुंचा था ससुराल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर