दुष्कर्म से आहत हाईस्कूल की छात्रा ने उठाया ये बड़ा कदम, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Published : May 05, 2022, 10:24 AM ISTUpdated : May 05, 2022, 10:27 AM IST
दुष्कर्म से आहत हाईस्कूल की छात्रा ने उठाया ये बड़ा कदम, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सार

यूपी के फतेहपुर में दसवी की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की बहन ने इस घटना में दो सगे भाइयों पर ही आरोप लगाया है। घटना के बाद आहत पीड़िता की जगह खाने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

फतेहपुर: दुष्कर्म से आहत हुई हाईस्कूल की एक छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी । मामले में परिजनों ने दो सगे भाइयों पर आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी व एएसपी भी मौके पर पहुंच गए। मामले को लेकर एसपी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म, एससी-एसटी में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

खेत में बदहवास हालत में मिली छात्रा

मामले में आरोपी बड़े भाई को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा नित्य क्रिया के लिए खेत में गई थी। इसी बीच जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो बड़ी बहन उसकी तलाश में निकली।  तलाश में निकली युवती ने छोटी बहन को बदहवास हालत में खेत में पाया। जिसके बाद वह किसी तरह से उसे वापस लेकर घर आई। बड़ी बहन अनुसार छात्रा ने बताया कि गांव के ही विजय उर्फ कोमल ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस बीच विजय का बड़ा भाई भी वहां पर मौजूद था। उसने ही छात्रा का हाथ पकड़कर मुंह दबाया था। 

तबियत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में मौत

इस मामले में बुधवार सुबह जब छात्रा के पिता शादी समारोह से वापस घर आए तो छात्रा ने आहत होकर जहर खा लिया। परिजन आनन-फानन में उसे झोलाछाप डॉक्टर के पास दिखाने के बाद घर वापस लेकर गए। इसी बीच 11 बजे जब दोबारा उसकी हालत बिगड़ी तो उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत होने के बाद परिजनों ने पूरे मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू की।

झोलाछाप डॉक्टर और बड़ी बहन के बयान दर्ज

घटना को लेकर पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर के साथ ही बड़ी बहन के बयान भी दर्ज किए है। मामले को लेकर एएसपी ने जानकारी दी कि विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका की बहन की ओर से जो बयान दिया गया है उसमें अजय का नाम भी सामने आया है। इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जहां डॉक्टरों का पैनल व वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम करेगा। 

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा दोषी कोई हो की जायेगी सख्त से सख्त कार्रवाई

नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा