यूपी के फतेहपुर में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में पति-पत्नी समेत एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। जबकि 8 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है।
फ़तेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में 8 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार को कुचलने के बाद बोलेरो गाड़ी वहीं सड़क पर ही पलट गई। यह घटना ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव के पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी 25 वर्षीय नाजिम अपनी पत्नी सहाना को लेने ससुराल दतौली गांव गया हुआ था।
सड़क पर पलटी बेकाबू बोलेरो
वहीं रविवार की रात पत्नी साहाना, 8 साल की छोटी बहन साहिना और 11 साल के भाई अतीक के साथ वापस ससुराल लौट रही थी। बता दें कि घटना के दौरान एक ही बाइक पर यह चारों सवार थे। तभी ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी बाइक सवारों को कुचल दिया। साथ ही बोलेरो भी सड़क पर पलट गई। जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेस से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस बोलेरो चालक की कर रही तलाश
जिला अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने 25 साल के नाजिम, 22 साल की पत्नी साहाना और 11 वर्षीय चचेरा साला अतीक को मृत घोषित कर दिया। वहीं 8 वर्षीय साहिना की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस बोलेरो चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बोलेरो चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
बरातियों को लेकर जा रही बस की ट्रैक्टर से हुई भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की हुई मौत