ऑपरेशन के समय काट दी बच्चेदानी और...प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

Published : Sep 10, 2022, 01:35 PM IST
 ऑपरेशन के समय काट दी बच्चेदानी और...प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

सार

यूपी के जिले फतेहपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में महिला मरीज की ऑपरेशन के दौरान बच्चादानी व आंत कटने से मौत होने पर ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल संचालिका व डॉक्टरों को खूब पीटा। 

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में महिला मरीज की ऑपरेशन के दौरान बच्चादानी और आंत कटने का मामला सामने आया है। इस वजह से महिला की मौत हो गई, इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं जांच करने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम और नर्सिंग होम संचालिका को भी पीट दिया। अस्पताल में चल रहे बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद मृतक महिला के परिजनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम व संचालिका को छुड़ाया। दोनों पक्षों ने इस मामले में तहरीर दी है।

जानिए क्या था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर स्थिति मां हॉस्पिटल का है। इस अस्पताल में जच्चा-बच्चा केंद्र में बीती दिन धारूपुर गांव के निवासी भोला सिंह ने अपनी पत्नी अर्चना देवी (27) को भर्ती कराया था। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने पेट के ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी व आंत काट दी। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। मौत के बाद से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद मौका मिलते ही दोनों की खूब पिटाई भी की।

पुलिस ने हंगामे को लेकर कही ये बात
शहर के मां हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र में मृतक महिला के परिवार वालों ने अस्पताल संचालिका व जांच करने पहुंची टीम के साथ मारपीट की। नर्सिंग होम संचालिका राज कुमारी व जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को बंधक बनाकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। इस पूरे प्रकरण को लेकर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा का कहना है कि प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर मारपीट की है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले को शांत कराया। साथ ही दोनों ओर से तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे भेजा गया है।

एक हफ्ते पहले बच्चों के बीच हुई थी लड़ाई, हिंदू परिवार ने पलायन का किया ऐलान, मुस्लिम पर लगाया गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी