फतेहपुर: चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की चल रही थी पाठशाला, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Published : Jul 04, 2022, 09:07 AM IST
फतेहपुर: चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की चल रही थी पाठशाला, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

सार

फतेहपुर में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। पाठशाला के नाम पर जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसकी सूचना हिंदू संगठनों को हुई तो जमकर हंगामा किया साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में पहले भी ऐसे मामले देखने को मिले है, जहां जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा हो। ऐसा ही कुछ राज्य के फतेहपुर जिले में खागा कोतवाली के सुजरही गांव में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की पाठशाला चल रही थी। ऐसा आरोप है कि इस पाठशाला में हिंदू समाज के लोगों पर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी सभा में मौजूद राहुल विश्वकर्मा नाम के युवक ने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो उससे गाली-गलौज कर मारपीट की गई। जिसके बाद इस मामले की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को हुई तो मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

जबरन धर्मांतरण कराने में महिला भी शामिल 
चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की पाठशाला में हिंदू संगठनों के विरोध और हंगामे की सूचना के बाद पुहंची पुलिस ने वहां पर मौजूद लोगों का बयान दर्ज किया। पुलिस ने बिना अनुमति चंगाई सभा का करने वाले व्यक्ति सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। तीनों आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, जो सभा में आने वाली हिंदू महिलाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया करती थी। हिंदू संगठन के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं दूसरी ओर सीओ सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गांव में संजय पासवान नाम का व्यक्ति बिना अनुमति अपने मकान में चंगाई सभा करवा रहा था।

पीड़ित की तहरीर पर गिरफ्तार हुए आरोपी
सीओ संजय कुमार सिंह ने आगे बताया कि चंगाई सभा में भारी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद थे, जिसमे ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। सभा के दौरान ही राहुल नाम के युवक पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। इतना ही नहीं उसे ईसाई धर्म की एक पुस्तक देकर उसका प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया। जब उसने ईसाई धर्म अपनाने से मना कर दिया तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। उन्होंने आगे बताया कि राहुल की तहरीर पर चंगाई सभा करने वाले रामचंद्र, संजय पासवान और नीलवती के विरुद्ध धर्मांतरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तीनों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई आज, जिला जज की अदालत में मुस्लिम पक्ष रखेगा दलील

योगी 2.0 का 100 दिन का कार्यकाल हुआ पूरा, जानिए किन लक्ष्यों को किया पूरा तो कौन से रह गए अधूरे

सीएम योगी ने सिंगल यूज प्लास्टिक से यूपी को मुक्त कराने के अपील, कहा- 'संपूर्ण विश्व के लिए चिंता का विषय'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द