
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि उसका पति का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसलिए वह उन लोगों पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज कराना चाहता था। जिसके लिए वह पत्नी पर लगातार दबाव बना रहा था। जब पत्नी ने झूठा केस दर्ज कराने से मना कर दिया तो पहले पति ने उसे जमकर पीटा और फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पुलिस ने नहीं दिखाई मामले में दिलचस्पी
इसके बाद जब पीड़िता अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने मामले पर दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए महिला की एफआईआर भी नहीं दर्ज की। पुलिस के रवैये से दुखी होकर महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उसके 4 बच्चे हैं। इसके अलावा पीड़िता ने पति द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई का वीडियो भी एसपी को दिखाया। वहीं एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
युवक पर झूठा आरोप लगाकर ऐंठे दो लाख
यह मामला हथगाम थाना क्षेत्र के मीरपारा मोहल्ले का है। महिला आशिया ने बताया कि वर्ष 2010 में उसकी शादी हथगाम थाना क्षेत्र निवासी अफजल से हुई थी। पीड़िता ने कहा कि शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। चार साल पहले अफजल ने अपनी पत्नी आशिया को पड़ोस के युवक तौफीक के साथ जबरन एक कमरे में बंद कर दिया था। महिला का आरोप है कि पति ने उसे बदनाम करने और युवक को झूठे दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे दो लाख रुपए ऐंठे थ।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके बाद अफजल दोबारा ऐसा करने की साजिश रच रहा था। जब आशिया ने उसका विरोध किया तो उसने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बताया कि उसने मामले की जानकारी अपने मायके वालों को दी तो वह लोग भी ससुराल आ गए और दामाद को समझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आरोपी ने मायकेवालों के सामने पत्नी को मारना शुरूकर दिया। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मां और भाई ने उसे बचाने की कोशिश की तो पति ने उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।