फतेहपुर में रामवा स्टेशन पर मालगाड़ी के 29 डिब्बे ट्रैक से उतरे, दिल्ली हावड़ा रूट की 36 ट्रेने हुई प्रभावित
यूपी के फतेहपुर में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान दिल्ली हावड़ा रूट पूरी तरह से बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी रूट को क्लियर कराने में जुटे हुए हैं।
फतेहपुर में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह गाड़ी आगरा से चलकर कानपुर होते हुए प्रयागराज की ओर जा रही थी। रामवा स्टेशन पर यह हादसा सामने आया। हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह से बंद हो गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी रूट को क्लियर कराने में लगे हुए हैं।
हादसे के चलते दिल्ली-हावड़ा रूट की वंदे भारत, राजधानी समेत तकरीबन 36 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन काफी तेज रफ्तार में थी। इसी के चलते 29 डिब्बे उतरने का पता लोको पायलट को भी नहीं चल चकी। वह ट्रेन के बाकी डिब्बों को लेकर एक किमी तक चली गई। इसके बाद महिला लोको पायरलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।