फतेहपुर: साढे़ चार साल की मासूम से हुई दरिंदगी, एक्शन नहीं लेने पर पीड़िता के पिता ने उठाया ऐसा कदम

यूपी के फतेहपुर में एक 14 साल के किशोर ने साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पीड़िता के परिजनों ने किशोर को रंगे हाथों पकड़ा था। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2022 12:10 PM IST

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के अल्लीपुर थाना क्षेत्र में एक साढ़े चार साल की बच्ची से उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। घटना के दौरान बच्ची घर में खेल रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला किशोर मासूम को बहला-फुसलाकर छत पर ले गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर जब बच्ची के परिजन छत पर पहुंचे तो किशोर मौके से फरार हो गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। बच्ची के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लायी। लेकिन पुलिस ने आरोपी पर ना केस दर्ज नहीं किया और ना ही उसे जेल भेजा।

पीड़िता के पिता ने लिया सोशल मीडिया का सहारा
बच्ची के पिता ने इसके बाद कार्रवाई का वीडियो वायरल किया तो पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। बता दें कि मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने बताया कि उसकी साढ़े चार साल की बेटी 27 अक्टूबर की दोपहर को बडे़ भाई के घर में खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले 14 साल का लड़का भाई के घर पहुंच गया। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। किसान ने बताया कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी थी। 

Latest Videos

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराए बिना ही दुष्कर्म का प्रयास होने की बात कहती रही। आरोप है कि पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करने का दबाव बनाया जाने लगा। जिसके बाद किसान ने सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक वीडियो वायरल किया था। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तरफ से पहले कोई तहरीर नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को मामले की तहरीर मिलने के बाद बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर मामले की कार्रवाई की जाएगी।

फतेहपुर में रामवा स्टेशन पर मालगाड़ी के 29 डिब्बे ट्रैक से उतरे, दिल्ली हावड़ा रूट की 36 ट्रेने हुई प्रभावित

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा