
गोंडा : यूपी के गोंडा में एक दर्दभरी घटना सामने आई है। जहां पर बाग में तख्त पर लेटे 2 साल के बच्चे के साथ 25 वर्षीय नीरज के ऊपर टैक्ट्रर चढ़ गया है। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई है और बच्चा गभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
जानिए पूरा मामला
अपने 2 वर्षीय बच्चे के साथ नीरज बाग में लेटे थे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के मुताबिक, गांव के ही राजू अवस्थी के यहां रिश्तेदार आए थे। राजू अवस्थी ने 20 दिन पहले नया ट्रैक्टर लिया था जो बाग के पास ही खड़ा था। आरोप है कि राजू अवस्थी के रिश्तेदार बहराइच जिला के रहने वाले है और वो नशें में थे। उनके वहां रिश्तेदार ने जब ट्रैक्टर चलाया तो वो अचानक से उनके ऊफर चढ़ गया और वो उसको कंट्रोल नबीं कर पाये। बताया या भी जा रहा है कि ट्रैक्टर में कल्टीवेटर भी लगा था, जिसमें नीरज फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा और पत्नी भी घायल गो गए है।
इस पूरे मामले पर गोंडा पुलिस ने बताया
इस मामले में गोंडा पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिक लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है, शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी। यह घटना कटरा बाजार थाना अंतर्गत नारायण पुर कला गांव की है। बहालांकि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। अचानक हुए हादसे के बाद गांव में हडकंप मच गया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कानपुर हिंसा: एसआईटी ने संभाली कमान, टीम ने पूरे क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों से ली पूरी अपडेट
बदायूं जिला अस्पताल में कैदी की लाश से गायब हुई आंखे, सीएमएस ने झाड़ा पल्ला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।