
बिजनौर (Uttar Pradesh ). कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लोगों को घर से निकलने की पाबंदी है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं पर रोक है। ऐसे में यूपी के बिजनौर में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बाप द्वारा अपने दोस्त की मदद से अपनी ही 19 वर्षीय बेटी की गंगा में डुबो कर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बाप और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के बिजनौर में गंगा नदी में बीते 12 अप्रैल को दुपट्टे से हांथ बंधी एक 19 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। युवती लाश मिलने के दो दिन पहले से ही गायब थी। पुलिस युवती की हत्या की वजह और हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास ही कर रही थी कि उसी दौरान उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख पुलिस भी चौंक गई। मृतका गर्भवती थी। जबकि छानबीन में ये बात सामने आई थी कि उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने जांच की दिशा बदलते हुए उसके पिता से ही पूंछताछ शुरू कर दी।
पिता ही निकला बेटी का हत्यारा
पुलिस ने मृतका के पिता से सख्ती से पूंछताछ की तो उसकी सारी असलियत खुल गई। पुलिस को मृतका के पिता ने बताया की उसी ने अपनी बेटी को मारा है। उसने बताया कि इस काम में उसने अपने एक दोस्त को भी शामिल किया था। सीओ कुलदीप गुप्ता ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका गर्भवती निकली तो पुलिस ने उसके पिता से सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी पिता और उसके दोस्त ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।