CM योगी के कदम को मायावती ने फिर सराहा, इस बार किया ये आग्रह

बसपा मुखिया मायावती ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कदम की सराहना करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि कोचिंग पढऩे वाले लगभग 7,500 बच्चों को लॉकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरों तक भेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने, काफी बसें कोटा, राजस्थान भेजी है। यह स्वागत योग्य कदम है। बीएसपी इसकी सराहना भी करती है।

Ankur Shukla | Published : Apr 18, 2020 12:05 PM IST / Updated: Apr 18 2020, 05:38 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने गए सूबे के सात हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को यूपी वापस लाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के कदम की बसपा मुखिया मायावती ने जमकर तारीफ की है। साथ ही आग्रह भी किया कि इसी तरह की चिंता यहां के उन लाखों गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों के लिए भी जरूर दिखाए, जिन्हें अभी तक भी उनके घर से दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है। बता दें कि सीएम ने 200 से अधिक बस राजस्थान के कोटा भेजी हैं। आगरा, जालौन तथा झांसी से इन बसों को कोटा भेजा गया है। जिनमें मास्क के साथ सैनिटाइजर भी हैं। इन बसों में प्रदेश के सभी 75 जिलों के छात्र-छात्राओं को लाया जा रहा है।

मायावती ने किया ये ट्वीट
बसपा मुखिया मायावती ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कदम की सराहना करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि कोचिंग पढऩे वाले लगभग 7,500 बच्चों को लॉकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरों तक भेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने, काफी बसें कोटा, राजस्थान भेजी है। यह स्वागत योग्य कदम है। बीएसपी इसकी सराहना भी करती है।

मायावती ने सीएम से किया यह आग्रह
यह भी कहा, लेकिन सरकार से यह भी आग्रह है कि वह ऐसी चिंता यहां के उन लाखों गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों के लिए भी जरूर दिखाए, जिन्हें अभी तक भी उनके घर से दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है। 

सीएम ने दिया था मायावती को धन्यवाद
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसके पहले ट्वीट कर बसपा के सभी विधायकों से अपील की थी। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि देश भर में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर उत्तर प्रदेश के बसपा के सभी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम एक-एक करोड़ रु अतिजरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। जिसकी जानकारी होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा मुखिया मायावती की अपील को सराहा था और उन्हें धन्यवाद कहा था।

Share this article
click me!