तब्लीगी जमातियों की सही सूचना देने पर मिलेगा 5100 ईनाम, DM ने कहा-कोरोना फैलाने वालों पर होगा 302 का केस

जौनपुर के डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले कुछ लोग जनपद में भी आए। अब तक 46 लोग ऐसे चिन्हित किए जा चुके हैं, जो शेल्टर होम में क्वारैंटाइन में हैं। इनमें से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए, जो वाराणसी के अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है।

Ankur Shukla | Published : Apr 18, 2020 11:36 AM IST

जौनपुर(uttar pradesh)। तब्लीगी जमातियों की खोजबीन और तेज हो गई है। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने छिपे हुए तब्लीगी जमातियों की सूचना देने वालों को 5100 रुपये इनाम देने का ऐलान किया है। साथ ही कहा कि जो भी जमाती आए हैं वे मुझे या संबंधित थानेदार को सूचना दे दें। किसी भी हाल में किसी को कोरोना संक्रमण फैलाने की अनुमति नहीं हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) का केस दर्ज किया जाएगा। 

आठ दिन पहले आजमगढ़ के एसपी ने किया था ऐलान
डीएम ने बताया कि दिल्ली मरकज से लौटकर कई जमाती यहां पर आए हैं, जो छिपे हुए हैं। उन्होंने जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखने का भी आश्वासन दिया है। इससे पहले 10 अप्रैल को आजमगढ़ के एसपी त्रिवेणी सिंह ने भी जमातियों की जानकारी देने पर 5 हजार रुपए देने का ऐलान किया था।

जौनपुर में 46 जमातियों में से दो लोग मिले संक्रमित
जौनपुर के डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले कुछ लोग जनपद में भी आए। अब तक 46 लोग ऐसे चिन्हित किए जा चुके हैं, जो शेल्टर होम में क्वारैंटाइन में हैं। इनमें से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए, जो वाराणसी के अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है।

मोबाइल पर गोपनीय सूचना दें
डीएम ने कहा कि जनसामान्य से भी अपील है उनके संज्ञान में भी अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो तो मेरे मोबाइल पर उसकी गोपनीय तौर पर जानकारी देने का कष्ट करें। उनकी गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और सही सूचना देने वाले को 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। किसी को भी कोरोना संक्रमण फैलाने की अनुमति नहीं हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) का केस दर्ज किया जाएगा। 
 

Share this article
click me!