बेटी को शादी के नाम पर बेचने की फिराक में था शराबी पिता, पत्नी के विरोध करने पर उठाया बड़ा कदम

Published : Jun 26, 2022, 12:21 PM IST
 बेटी को शादी के नाम पर बेचने की फिराक में था शराबी पिता, पत्नी के विरोध करने पर उठाया बड़ा कदम

सार

उत्तर प्रदेश के देवरिया में शराबी पिता शादी के नाम पर अपनी बेटी को बेचने की फिराक में था। जब पत्नी को इस हरकत के बारे में पता चला तो उसने विरोध किया।

देवरिया :उत्तर प्रदेश के देवरिया में शराबी पिता शादी के नाम पर अपनी ही बेटी को बेचने की फिराक में था। जब इस बारे में उसकी पत्नी को पता चला तो उसने विरोध किया है। फिर पति ने पहले पत्नी की मांग के सिंदूर को धोया और फिर बाल काटकर घर के बाहर घुमाया।  इसी पर पुलिस ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला आरोपी विदेश में नौकरी करता है। इन दिनों वह घर आया है। उसकी पत्नी का आरोप है कि उसका पति शराबी है। उसकी पांच बेटियां हैं और वह खुद मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवीर का पेट पाल रही है। बता दें कि बड़ी बेटी की शादी की  बात चल रही है लेकिन दूसरी तरफ पिता ने ही अपनी बेटी को बेचने का सैदा कर लिया है। इस पर उसकी मां ने विरोध किया तो पति ने अपनी ही पत्नी के साथ मारपीट की है।

पत्नी ने अपने पति पर लगाए गंभीर आरोप
यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाला आरोपी विदेश में नौकरी करता है। इन दिनों वह घर आया है। उसकी पत्नी का आरोप है कि उसका पति शराबी है। उसकी पांच बेटियां हैं और वह मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रही है। लेकिन उसका पति पैसे के लिए अपनी ही बेटी को बेचने पर उतारू है। जिसके बाद पीड़ित अपने बच्चों के साथ के मायके जाने का फैसला लिया है। जिसके बाद उसके पिता उसको लेने आए थे। लेकिन रास्ते में उसके पति ने मारपीट की। ग्रामीणों को बीच बचाव करना पड़ा है। इस पर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर केस दर्ज कर लिया है और जां शूरु कर दी है।

सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकराने के बाद करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग, अब राजकीय विमान से जाएंगे लखनऊ

ब्लॉगर रितिका सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, टूटी मिली हड्डियां और जले होने के भी निशान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान