उत्तर प्रदेश के देवरिया में शराबी पिता शादी के नाम पर अपनी बेटी को बेचने की फिराक में था। जब पत्नी को इस हरकत के बारे में पता चला तो उसने विरोध किया।
देवरिया :उत्तर प्रदेश के देवरिया में शराबी पिता शादी के नाम पर अपनी ही बेटी को बेचने की फिराक में था। जब इस बारे में उसकी पत्नी को पता चला तो उसने विरोध किया है। फिर पति ने पहले पत्नी की मांग के सिंदूर को धोया और फिर बाल काटकर घर के बाहर घुमाया। इसी पर पुलिस ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला आरोपी विदेश में नौकरी करता है। इन दिनों वह घर आया है। उसकी पत्नी का आरोप है कि उसका पति शराबी है। उसकी पांच बेटियां हैं और वह खुद मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवीर का पेट पाल रही है। बता दें कि बड़ी बेटी की शादी की बात चल रही है लेकिन दूसरी तरफ पिता ने ही अपनी बेटी को बेचने का सैदा कर लिया है। इस पर उसकी मां ने विरोध किया तो पति ने अपनी ही पत्नी के साथ मारपीट की है।
पत्नी ने अपने पति पर लगाए गंभीर आरोप
यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाला आरोपी विदेश में नौकरी करता है। इन दिनों वह घर आया है। उसकी पत्नी का आरोप है कि उसका पति शराबी है। उसकी पांच बेटियां हैं और वह मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रही है। लेकिन उसका पति पैसे के लिए अपनी ही बेटी को बेचने पर उतारू है। जिसके बाद पीड़ित अपने बच्चों के साथ के मायके जाने का फैसला लिया है। जिसके बाद उसके पिता उसको लेने आए थे। लेकिन रास्ते में उसके पति ने मारपीट की। ग्रामीणों को बीच बचाव करना पड़ा है। इस पर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर केस दर्ज कर लिया है और जां शूरु कर दी है।