
नोएडा (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर का माहौल है। खबर है कि ग्रेटर नोएडा में चीन के एक नागरिक ने कोरोना वायरस की डर से खुद को घर में कैद कर लिया है। वो बीटा-2 क्षेत्र के एक निजी सोसाइटी में रहता है। हालांकि सीएमओ अनुराग भार्गव ने दावा किया है कि इस चीनी नागरिक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें यूपी से 6 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमति होने की बात कही जा रही है।
एक दिन पहले जारी की गई ये एडवाइजरी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक दिन पहले दिल्ली के सभी स्कूलों को परामर्श जारी किया कि वे परिसरों में बड़ी संख्या में छात्रों को एकत्र न होने दें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा था कि देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हो गई है, इनमें इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का है ये आदेश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा है कि बच्चों में खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों पर नजर रखने और अभिभावकों को तुरंत सूचित करें और जांच कराए। स्कूलों से विभिन्न स्थानों पर अल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर रखने को कहा गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।