सीएम सिटी गोरखपुर में दबंग हुए बेखौफ, शिकायत लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंची युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

यूपी के गोरखपुर कमिश्नर कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुंची युवती की कुछ युवकों ने सरेराह पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर एकत्र हुई भीड़ ने भाग रहे एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गोरखपुर: गोरखपुर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने सरेआम एक युवती की बुरी तरह से पिटाई कर दी। बीते बुधवार को एक युवती गोरखपुर के कमिश्नर कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुंची थी। लेकिन कार्यालय के अंदर घुसते ही कुछ दबंगों ने उसे रोक लिया और अंदर जाने के लिए मना करने लगे। जब युवती ने उनका विरोध किया तो वह युवती को पिटाई करने लगे। इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि मनबढ़ों ने युवती का सिर कई बार जमीन पर भी लड़ाया। 

जमा हुई भीड़ ने एक युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा
बीच सड़क पर मारपीट होता देख मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। बदमाश भीड़ जुटता देख वहां से भागने का प्रयास करने लगे। इस पर एक युवक को पब्लिक ने दौड़ कर पकड़ लिया। वहीं दूसरा युवक मौके से भाग निकला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता और आरोपी युवक को अपने साथ थाने ले आई। बता दें कि युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मारपीट व धमकी देने की धारा में केस दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया।

Latest Videos

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
वहीं पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि खोराबार इलाके के पोछिया ब्रम्ह गांव में रहने वाली सुनीता पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। इस मामले पर वह कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देने आई थी। कमिश्नर से शिकायत करने की जानकारी मिलने पर मनबढ़ युवकों ने मौके पर पहुंच कर सुनीता को शिकायत करने से मना किया। कैंट थाना प्रभारी शशी राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवती और आरोपी युवक का जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्जकर मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

2 हजार का कटा चालान तो हेलमेट पहनकर बीच सड़क पर बैठ गया चायवाला, कहा- पुलिस कर रही मनमानी

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh