आंचल में ममता सिर पर देश सेवा का जुनून, सैल्यूट करने लायक है इस महिला सिपाही की कहानी

Published : Apr 23, 2020, 02:22 PM ISTUpdated : Apr 23, 2020, 02:30 PM IST
आंचल में ममता सिर पर देश सेवा का जुनून, सैल्यूट करने लायक है इस महिला सिपाही की कहानी

सार

मुरादाबाद में एक महिला सिपाही अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर अपनी ड्यूटी निभा रही है। वह अपनी ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही है। उसके पति भी रेलवे सुरक्षा बल में हैं। 

मुरादाबाद(Uttar Pradesh ). वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश कराह रहा है। दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या से लोग दहशत में हैं। पूरे देश में लॉक डाउन है और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल-कालेज, यातायात सब बंद है। इन सब के बीच यूपी पुलिस लोगों की मदद में 24 घंटे तत्परता से खड़ी है। पुलिस लोगों की जरूरी आवश्यकता के सामान उनके घर पहुंचा रही है तो कहीं बीमार लोगों दवा दे रही है। लेकिन  पुलिस का जो मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया है वह एक मिसाल है। मुरादाबाद में एक महिला सिपाही अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर अपनी ड्यूटी निभा रही है। वह अपनी ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही है। उसके पति भी रेलवे सुरक्षा बल में हैं। 

मुरादाबाद के महिला थाने में तैनात सिपाही प्रीति की इन दिनों लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। प्रीति की तारीफ़ इसीलिए हो रही है क्योंकि व अपनी ड्यूटी के साथ ही मां का फर्ज भी निभा रही हैं। प्रीति अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर अपना फर्ज निभा रही हैं। चिलचिलाती धूप व गर्मी में वह बेटी को गोद में लेकर मुरादाबाद के सिविल डिफेन्स चौराहे पर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही हैं। बेटी को धूप से बचाने के लिए प्रीति ने उसके सिर पर एक गमछा डाल देती हैं। उधर से गुजरने वाले लोग प्रीति के इस जज्बे की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं 

पति भी कर रहे देश की सेवा 
प्रीति के पति मनोज तोमर आरपीएफ में हैं। उनकी ड्यूटी भी इस समय मुरादाबाद में है। यही कारण है कि उनकी दो साल की बेटी की देखभाल करने वाला फ़िलहाल कोई नहीं है। यही कारण है कि प्रीति अपनी बेटी देवांशी को लेकर ही ड्यूटी निभा रही है।  हांलाकि प्रीति अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से निभा रही है। 

स्टाफ के लोग भी करते हैं सपोर्ट 
प्रीति अपनी बेटी को लेकर ड्यूटी निभा रही है। इसलिए उसके जज्बे की कद्र करते हुए उसका पूरा स्टाफ उसका सपोर्ट करता है। उसके साथ ड्यूटी कर रहे अन्य पुलिसकर्मी भी उसकी बेटी का पूरा ध्यान रखते हैं। वह ड्यूटी के दौरान प्रीति की काफी मदद करते हैं। ऐसे में प्रीति अपनी जिम्मेदारी और मां का फर्ज दोनों अच्छी तरह से निभा रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया