आंचल में ममता सिर पर देश सेवा का जुनून, सैल्यूट करने लायक है इस महिला सिपाही की कहानी

मुरादाबाद में एक महिला सिपाही अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर अपनी ड्यूटी निभा रही है। वह अपनी ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही है। उसके पति भी रेलवे सुरक्षा बल में हैं। 

मुरादाबाद(Uttar Pradesh ). वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश कराह रहा है। दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या से लोग दहशत में हैं। पूरे देश में लॉक डाउन है और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल-कालेज, यातायात सब बंद है। इन सब के बीच यूपी पुलिस लोगों की मदद में 24 घंटे तत्परता से खड़ी है। पुलिस लोगों की जरूरी आवश्यकता के सामान उनके घर पहुंचा रही है तो कहीं बीमार लोगों दवा दे रही है। लेकिन  पुलिस का जो मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया है वह एक मिसाल है। मुरादाबाद में एक महिला सिपाही अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर अपनी ड्यूटी निभा रही है। वह अपनी ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही है। उसके पति भी रेलवे सुरक्षा बल में हैं। 

मुरादाबाद के महिला थाने में तैनात सिपाही प्रीति की इन दिनों लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। प्रीति की तारीफ़ इसीलिए हो रही है क्योंकि व अपनी ड्यूटी के साथ ही मां का फर्ज भी निभा रही हैं। प्रीति अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर अपना फर्ज निभा रही हैं। चिलचिलाती धूप व गर्मी में वह बेटी को गोद में लेकर मुरादाबाद के सिविल डिफेन्स चौराहे पर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही हैं। बेटी को धूप से बचाने के लिए प्रीति ने उसके सिर पर एक गमछा डाल देती हैं। उधर से गुजरने वाले लोग प्रीति के इस जज्बे की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं 

Latest Videos

पति भी कर रहे देश की सेवा 
प्रीति के पति मनोज तोमर आरपीएफ में हैं। उनकी ड्यूटी भी इस समय मुरादाबाद में है। यही कारण है कि उनकी दो साल की बेटी की देखभाल करने वाला फ़िलहाल कोई नहीं है। यही कारण है कि प्रीति अपनी बेटी देवांशी को लेकर ही ड्यूटी निभा रही है।  हांलाकि प्रीति अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से निभा रही है। 

स्टाफ के लोग भी करते हैं सपोर्ट 
प्रीति अपनी बेटी को लेकर ड्यूटी निभा रही है। इसलिए उसके जज्बे की कद्र करते हुए उसका पूरा स्टाफ उसका सपोर्ट करता है। उसके साथ ड्यूटी कर रहे अन्य पुलिसकर्मी भी उसकी बेटी का पूरा ध्यान रखते हैं। वह ड्यूटी के दौरान प्रीति की काफी मदद करते हैं। ऐसे में प्रीति अपनी जिम्मेदारी और मां का फर्ज दोनों अच्छी तरह से निभा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi