लखनऊ में 55 पुलिसकर्मी किए गए क्वारंटीन, हॉटस्पॉट एरिया में कर रहे थे ड्यूटी

राजधानी लखनऊ में हॉटस्पॉट इलाके में ड्यूटी करने वाले 55 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है। इनके स्थान नए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 7:31 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया। लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है और बहुत अधिक आवश्यक न होने की दशा में घर से न निकलने की हिदायत दी गई है। जहां ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं उन इलाकों को लॉकडाउन किया गया है। इन क्षेत्रों में लोगों की मदद को दिन रात लगे कोरोना वारियर्स भी अपनी जान को जोखिम में डालकर ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। राजधानी लखनऊ में हॉटस्पॉट इलाके में ड्यूटी करने वाले 55 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है। इनके स्थान नए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। 

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बीच यूपी में लोगों की मदद को दिन-रात मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इसके लिए राजधानी लखनऊ में हॉटस्पॉट इलाके में ड्यूटी करने वाले 55 पुलिस कर्मियों को क्वारंटीन किया गया है। इनके स्थान पर नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इससे पहले मुरादाबाद में भी 73 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया था। 

इन इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी किए गए क्वारंटीन 
राजधानी लखनऊ के सदर, कसाईबाड़ा, नजीराबाद सहित अन्य हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है। इन 55 पुलिसकर्मियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है। इनमे से कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं जो हॉटस्पॉट इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों को पुलिसलाइन किचेन से खाना पहुंचाते थे। क्वारंटीन के दौरान इनका मेडिकल चेकप भी होगा। इनके स्थान पर ड्यूटी के लिए नए पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। 

सूबे में मरीजों की संख्या पहुंची 1525 
प्रदेश में गुरुवार सुबह तक कोरोना पॉजिटिव के 44 मामले बढ़े हैं। अब सूबे में पॉजिटिव की संख्या 1525 हो गई है। आज पॉजिटिव केसेज में आगरा, लखनऊ, कानपुर, मेरठ के साथ ही बहराइच व गोंडा में जमातियों की संख्या अधिक बढ़ी है। लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ ही डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने रिपोर्ट जारी की है। केजीएमयू में 890 सैंपल में 24 पॉजिटिव हैं जबकि आरएमएल इंस्टीट्यूट में 112 सैंपल में से 14 टेस्ट पॉजिटिव हैं। इसके साथ मेरठ की रिपोर्ट में भी पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। आज के 44 पॉजिटिव में 24 केजीएमयू से तथा 14 आरएमएल इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में मिले हैं। 

Share this article
click me!