नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो बसों में हुई भीषण टक्कर, 3 की मौत व 13 घायल, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस दूसरी बस को ओवरटेक कर रही थी। तभी यह हादसा हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2022 4:12 AM IST / Updated: Dec 18 2022, 09:44 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक बस ने दूसरी बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग गंभार रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया। बता दें कि यह हादसा रविवार सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है।

पुलिस ने किया लोगों को रेस्क्यू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ से एक बस यात्रियों को लेकर दिल्ली आ रही थी। इसी दौरान दूसरी बस एमपी के शिवपुरी से आ रही थी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 157 के पास ओवरटेक करने के चक्कर में प्रतापगढ़ वाली बस ने एमपी के शिवपुरी से आ रही बस में टक्कर मार दी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस टीम ने दोनों बसों में फंसे यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। क्रेन की मदद से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हादसे का शिकार हुई दोनों बसों को सड़क के किनारे कराया। जिसके बाद जाम की समस्या से निजात मिल सका। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि हादसे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं यात्रियों ने बताया कि ओवरटेक करने के कारण यह हादसा हुआ है। 

बैट से 2 पुलिसकर्मी कर रहे पिटाई, युवक जोर-जोर से चिल्लाकर नहीं मारने का कर रहा आग्रह, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज