यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस दूसरी बस को ओवरटेक कर रही थी। तभी यह हादसा हो गया।
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक बस ने दूसरी बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग गंभार रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया। बता दें कि यह हादसा रविवार सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है।
पुलिस ने किया लोगों को रेस्क्यू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ से एक बस यात्रियों को लेकर दिल्ली आ रही थी। इसी दौरान दूसरी बस एमपी के शिवपुरी से आ रही थी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 157 के पास ओवरटेक करने के चक्कर में प्रतापगढ़ वाली बस ने एमपी के शिवपुरी से आ रही बस में टक्कर मार दी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस टीम ने दोनों बसों में फंसे यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। क्रेन की मदद से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हादसे का शिकार हुई दोनों बसों को सड़क के किनारे कराया। जिसके बाद जाम की समस्या से निजात मिल सका। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि हादसे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं यात्रियों ने बताया कि ओवरटेक करने के कारण यह हादसा हुआ है।
बैट से 2 पुलिसकर्मी कर रहे पिटाई, युवक जोर-जोर से चिल्लाकर नहीं मारने का कर रहा आग्रह, वीडियो वायरल