सार
यूपी के नोएडा का पुलिसकर्मियों द्वारा युवक को पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हाल ही में कानपुर की पुलिस कस्टडी में युवक की मौत होने के आरोप लग रहे है लेकिन उसके बाद इसको देखकर हर किसी के मन में कई सवाल उठ रहे है।
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो पुलिसकर्मी एक युवक के बैट से पिटाई कर रहे है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि एक पुलिस की वर्दी में है और दूसरा कच्छे-बनियान में। दोनों इस कदर मार रहे है कि युवक जोर-जोर से चिल्ला रहा है। वह उनसे नहीं मारने के लिए भी कह रहा है पर दोनों बारी-बारी से उसकी पिटाई कर रहे है। हाल ही में कानपुर पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के आरोप लग रहे है। अब एक और नया मामला सामना आ रहा है।
वीडियो को देखते ही लोग कर रहे कार्यवाही की मांग
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सेक्टर-142 का है। सोशल मीडिया में 20 सेकेंड के वायरल वीडियो होते ही नोएडा पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगने लगे है। इसको देखते ही लोग पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है। पुलिस का इस वीडियो को लेकर कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, उसी के आधार पर जांच की जा रही है। पीड़ित युवक ने भी अभी तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। फिलहाल संबंधित थानों में पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी ये पुख्ता नहीं हो सका है कि वीडियो नोएडा का ही या किसी बाहर के जिले का।
व्यापारी की रिपोर्ट में हुई थी चोटों की पुष्टि
बता दें कि कानपुर में व्यापारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 25 से अधिक जगह में गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। इतना ही नहीं दोनों हाथ की कलाइयों पर रस्सी बांधने के निशान भी मिले है। इसके अलावा पुलिस ने पैर के तलवों से लेकर घुटनों तक, कमर के नीचे और पीठ पर इतनी लाठियां मारी की खाल उधड़ गई। युवक ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। उसका शव गांव पहुंचने के बाद परिजनों समेत पूरे गांव में आक्रोश था और कहना था कि जब तक सीएम योगी नहीं आएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। फिर जिला प्रशासन व पुलिस ने समझा-बुझाकर युवक का अंतिम संस्कार करा दिया है।
पति ने पत्नी का मुंह-हाथ बांधकर कमरे में किया बंद, 7 दिन बाद महिला की कोशिशों के बाद ऐसे मिली मुक्ति