लखीमपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मासूम समेत चार की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में इंदिरा मनोरंजन पार्क के निकट एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बालक गंभीर घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 7:10 AM IST

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे है। सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन हादसे हो रहे है। सड़क दुर्घटना की घटनाएं रोजना बढ़ रही है। इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शहर के इंदिरा मनोरंजन पार्क के निकट प्राइवेट बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई। 

हादसे में इन लोगों की हुई मौत
राज्य के जिले में बड़ा सड़क हादसा होने से चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सड़क दुर्घटना में शिकार हुए सभी लोग घौरहरा के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार यह हादसा शहर के इंदिरा मनोरंजन पार्क के निकट एक प्राइवेट बस ने अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी। हादसे में धौरहरा निवासी सरवन यादव (22) पुत्र श्रीराम, प्रज्ञा देवी (30) पत्नी रमाकांत, लकी ( 7) पुत्र लखन और महाराजा (52) पत्नी श्रीराम की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Latest Videos

24 जून को भी शहर में हुआ था हादसा
बीते 24 जून को लखीमपुर खीरी में बड़ी दुर्घटना हुई थी। जहां धौरहरा में एनएच-730 पर थाना ईसानगर इलाके के भरेठा के पास से आ रही रोडवेज बस की टक्कर लखीमपुर से जा रहे ट्रक से हो गई। इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। यानी सड़क दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई थी। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को देने के बाद घायल लोगों की मदद करने में लगे। इसी प्रकार कई हादसे सड़क दुर्घटना के हुए है। 

लखीमपुर खीरी में ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाई दुष्कर्म की गुत्थी, मासूम बच्ची को देर रात अगवा कर ले गया था आरोपी

पीलीभीत: खाली प्लॉट में खेल रही किशोरी को खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 1 महीने बाद दर्ज हुई FIR

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना