
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक मामूली सी बात पर हुई कहासुनी एक युवक की जान पर बन आई। कई बार कुछ लोगों पर गुस्सा इस कदर हावी हो जाता कि वह झगड़े के दौरान हिंसक हो जाते हैं और दूसरे व्यक्ति को जान से मारने तक की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला उघैती थाना क्षेत्र के सरेरा गांव का है। जहां पर खाली पड़ी जमीन पर जानवर बांधने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। दो पक्षों में हुई इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हांलाकि किसी भी पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं करवाई गई है।
वीडियो में जान से मारने की दे रहा धमकी
वायरल वीडियो में खाली पड़ी जमीन पर जानवर बांधने को लेकर यह विवाद हुआ था। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पहले दोनों पक्षों में जानवर बांधने को लेकर कहासुनी हुई और फिर मामला गाली-गलौज पर आ गया। इस घटना के दौरान एक युवक हाथ में दराती लिए हुए भी दिखाई दे रहा है। दराती लेकर वह दूसरे युवक को बार-बार गर्दन धड़ से अलग करने की धमकी देता नजर आ रहा है। बता दें कि युवक खाली जमीन पर जानवर बांधने का विरोध कर रहा था।
बुजुर्ग ने कराया समझौता
झगड़े के दौरान दोनों व्यक्ति एक दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसी दौरान झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर युवक ने दराती से दूसरे युवक पर हमला बोल दिया। दराती द्वारा युवक पर दो पर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन दोनों ही बार दूसरा युवक इस हमले से बच गया। झगड़ा बढ़ता देख सरेरा गांव के ही एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया। बुजुर्ग द्वारा समझाने के बाद दोनों पक्षों के लोग घटनास्थल से चले गए। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।