बदायूं में मामूली बात पर हुए झगड़े ने लिया खौफनाक रूप, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

बदायूं जनपद में खाली जमीन पर जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा इस कदर बढ़ा कि एक युवक ने विरोधी पक्ष पर दराती से जानलेवा हमला बोल दिया। विरोधी द्वारा हमला किए जाने पर युवक उससे बच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक मामूली सी बात पर हुई कहासुनी एक युवक की जान पर बन आई। कई बार कुछ लोगों पर गुस्सा इस कदर हावी हो जाता कि वह झगड़े के दौरान हिंसक हो जाते हैं और दूसरे व्यक्ति को जान से मारने तक की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला उघैती थाना क्षेत्र के सरेरा गांव का है। जहां पर खाली पड़ी जमीन पर जानवर बांधने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। दो पक्षों में हुई इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हांलाकि किसी भी पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं करवाई गई है।

वीडियो में जान से मारने की दे रहा धमकी
वायरल वीडियो में खाली पड़ी जमीन पर जानवर बांधने को लेकर यह विवाद हुआ था। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पहले दोनों पक्षों में जानवर बांधने को लेकर कहासुनी हुई और फिर मामला गाली-गलौज पर आ गया। इस घटना के दौरान एक युवक हाथ में दराती लिए हुए भी दिखाई दे रहा है। दराती लेकर वह दूसरे युवक को बार-बार गर्दन धड़ से अलग करने की धमकी देता नजर आ रहा है। बता दें कि युवक खाली जमीन पर जानवर बांधने का विरोध कर रहा था।

Latest Videos

बुजुर्ग ने कराया समझौता
झगड़े के दौरान दोनों व्यक्ति एक दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसी दौरान झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर युवक ने दराती से दूसरे युवक पर हमला बोल दिया। दराती द्वारा युवक पर दो पर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन दोनों ही बार दूसरा युवक इस हमले से बच गया। झगड़ा बढ़ता देख सरेरा गांव के ही एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया। बुजुर्ग द्वारा समझाने के बाद दोनों पक्षों के लोग घटनास्थल से चले गए। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्नी और 2 बेटियों की मौत के बाद बुजुर्ग ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छामृत्यु की गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts