काशी तमिल समागम की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल

वाराणसी में होने वाले काशी तमिल समागम को लेकर तैयारियां जारी हैं। कहा जा रहा है कि इस समागम में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं। काशी विद्वत परिषद की ओऱ से आयोजित इस समागम में देशभर के सनातनी विचार रखेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2022 4:57 AM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना के तहत काशी तमिल समागम का आयोजन वाराणसी में हो रहा। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह समागम काशी के विभिन्न क्षेत्रों में होगा। बीएचयू में 7 बड़ालालपुर स्थित टीएफसी में 3 और काशी विश्वनाथ धाम में 2 कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 27 नवंबर को बाबा विश्वनाथ परिसर में काशी विद्वत परिषद की ओर से शिक्षा में आध्यात्मिक विद्या विषय पर आयोजित समागम में देशभर के सनातनी अपना विचार रखेंगे।

19 को काशी के तमिल समागम में शामिल हो सकते हैं प्रधानमंत्री 
काशी तमिल समागम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए काशी तमिल समागम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने एक बार फिर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही। हालांकि पीएम वर्चुअल जुड़ेंगे या बनारस में आएंगे इस पर आज निर्णय होगा। 

रीता बहुगुणा जोशी ने काशी तमिल समागम के लिए प्रधानमंत्री को दी बधाई
वाराणसी में आयोजित हो रहे काशी-तमिल संगम के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। कहा कि उत्तर और दक्षिण का लगातार संवाद होना चाहिए। सांस्कृतिक आदान-प्रदान होना चाहिए। प्रधानमंत्री की इस पहल से उत्तर और दक्षिण के लोग और ज्यादा करीब आएंगे। आपको बता दें कि माह भर चलने वाले इस काशी तमिल समागम में बीएचयू के ग्राउंड में एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें यूपी और तमिलनाडु के अलग-अलग क्षेत्रों के कलाकार प्रतिभाग करेंगे। इसी के साथ इस ग्राउंड में खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। उसके साथ साथ ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे यूपी और तमिलनाडु के विचारधाराओं का आदान-प्रदान हो सके।

चाक चौबंद होगी सुरक्षा
बीएचयू में होने वाले कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने खुद बीएचयू में तमिल समागम की तैयारियों का जायजा लिया कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले लोगों के प्रवेश निकास बैठक सुरक्षा आदि के प्रबंध की समीक्षा करते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी पुलिस आयुक्त के साथ एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह डीसीपी काशी जॉन आर्यस गौतम डीसीपी काशी राजेश पांडे सहित तमाम आला अधिकारी उनके साथ नजर आए।

पीएमओ के बाद सीएम योगी बनें सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता, अखिलेश, राहुल, प्रियंका को भी छोड़ा पीछे

Share this article
click me!