धौलाना से AIMIM प्रत्याशी समेत सैकड़ों समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद के धौलाना विधानसभा से AIMIM प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा भीड़ दर्ज करने, आचार संहिता के उल्लंघन करने, बिना अनुमति रैली निकालने और कोविड गाइडलाइन का पालन न करने को लेकर दर्ज किया गया है। मुकदमा प्रत्याशी समेत 4 लोगों के खिलाफ नामजद और 200-250 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ दर्ज हुआ है। 

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के धौलाना विधानसभा से AIMIM प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा भीड़ इकट्ठा करने, आचार संहिता का उल्लंघन, बिना अनुमति के रैली करने और कोविड गाइडलाइन का पालन न करने को लेकर दर्ज किया गया है। मुकदमा प्रत्याशी समेत 4 लोगों के खिलाफ नामजद और 200-250 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ दर्ज हुआ है। 

थाना प्रभारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार तकरीबन साढ़े 6 बजे प्रत्याशी हाजी आरिफ, मुजफ्फर अली,  हैदर व वासिफ के साथ 200-250 लोगों की भीड़ निकली। भीड़ डासना स्थित उस्मान गढ़ी में ढोल और नगाड़ों के साथ नारेबाजी कर रही थी। इसी के साथ रैली निकालकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था। 

Latest Videos

इस दौरान डासना चौकी प्रभारी डॉ. राम सेवक ने प्रत्याशी हाजी आरिफ अली तथा इनके सहयोगी मुजफ्फर अली, हैदर अली, वासिफ आदि से रैली की अनुमति दिखाने को कहा गया। इस दौरान सभी को आचार संहिता का अनुपालन करने और कोविड नियमों के बारे में भी कहा गया। लेकिन समर्थक नारेबाजी करते हुए मखदूम शाह मजार के सामने से होते हुए डासना स्टैंड की ओर चले गए। 

मामले को लेकर डासना चौकी प्रभारी डॉ राम सेवक की दी हुई तहरीर के आधार पर ही मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि इन सभी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन न करने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी