
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के धौलाना विधानसभा से AIMIM प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा भीड़ इकट्ठा करने, आचार संहिता का उल्लंघन, बिना अनुमति के रैली करने और कोविड गाइडलाइन का पालन न करने को लेकर दर्ज किया गया है। मुकदमा प्रत्याशी समेत 4 लोगों के खिलाफ नामजद और 200-250 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ दर्ज हुआ है।
थाना प्रभारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार तकरीबन साढ़े 6 बजे प्रत्याशी हाजी आरिफ, मुजफ्फर अली, हैदर व वासिफ के साथ 200-250 लोगों की भीड़ निकली। भीड़ डासना स्थित उस्मान गढ़ी में ढोल और नगाड़ों के साथ नारेबाजी कर रही थी। इसी के साथ रैली निकालकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था।
इस दौरान डासना चौकी प्रभारी डॉ. राम सेवक ने प्रत्याशी हाजी आरिफ अली तथा इनके सहयोगी मुजफ्फर अली, हैदर अली, वासिफ आदि से रैली की अनुमति दिखाने को कहा गया। इस दौरान सभी को आचार संहिता का अनुपालन करने और कोविड नियमों के बारे में भी कहा गया। लेकिन समर्थक नारेबाजी करते हुए मखदूम शाह मजार के सामने से होते हुए डासना स्टैंड की ओर चले गए।
मामले को लेकर डासना चौकी प्रभारी डॉ राम सेवक की दी हुई तहरीर के आधार पर ही मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि इन सभी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन न करने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।