बदायूं के तत्कालीन 3 CMO समेत 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, फर्जी नोटिफिकेशन जारी कर करोड़ों की दवा थी खरीदी

साल 2004 से 2006 तक दवा खरीद मामले में उजागर हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। इस मामले में एजेंसी ने बदायूं के तत्कालीन 3 सीएमओ समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में साल 2004 से 2006 तक दवा खरीद मामले में उजागर हुए भ्रष्टाचारों की जांच कर रही आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने अपनी जांच पूरी कर ली है। इसी मामलों को लेकर बदायूं के तत्कालीन तीन सीएमओ समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। इन सभी पर आरोप है कि फर्जी नोटिफिकेशन के जरिए करोड़ों की दवाओं की खरीद कर सरकार धन को लूटा था। 

इन अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा यानी EOW ने दवा खरीद घोटाले के आरोपी 3 मुख्य चिकित्साधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बदायूं के तत्कालीन सीएमओ रहे डॉ. सुधाकर द्विवेदी, डॉ. हरिराम, डॉ. एमपी बंसल व बदायूं जिला चिकित्सालय के तत्कालीन एसएमओ डॉ. सीपी सिंघल, तत्कलीन फार्मासिस्ट अनुपम कुमार दुबे, आरबी यादव व सुरेश चौरिसिया को इस पूरे घोटाले का आरोपी माना है। इन सभी आरोपियों पर 409/420/419/467/468/471/120b व 13(d) भृष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Latest Videos

सीएमओ ने करोड़ों रुपए का किया बंदरबांट
दवा घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने जांच में पाया कि साल 2004 से 2006 तक बदायूं जिले में तैनात रहे सीएमओ ने अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से दवाओं की आपूर्ति के लिए फर्जी नोटिफिकेशन जारी कर अपने खास लोगों के मेडिकल स्टोर से करोड़ों रुपए की दवाओं की आपूर्ति करवाई थी। इतना ही नहीं ये सभी मेडिकल स्टोर यूपीडीपीएल के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर भी नहीं थे। एजेंसी की जांच में यह भी पता चला है कि साल 2004 से 2006 के बीच बदायूं सीएमओ की तरफ से यूपीडीपीएल को कोई भी दवा के लिए मांगपत्र नहीं मिला था और न ही यूपीडीपीएल ने किसी भी मेडिकल स्टोर को दवाओं की आपूर्ति के लिए कहा था। ऐसे में स्थिति साफ है कि तत्कालीन सीएमओ ने अधिकारियों, कर्मचारियों व मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ मिलकर करोड़ो रुपये का बंदरबांट किया था।

दवा घोटले का मामला 2008 में हुआ था उजागर
आपको बता दें कि साल 2004 से 2006 तक बदायूं जिले के सीएमओ और सीएमएस ने दवाओं की खरीद की थी। सभी सरकारी अस्पतालों को जाने वाली दवाओं में नकली दवाओं की खरीद भी की गई थी। साथ ही फर्जी नोटिफिकेशन जारी कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया। यह पूरा खेल साल 2008 में उजागर हुआ था। मामला के सुर्खियों में आते ही शासन स्तर से इसकी जांच शुरू हो गई। 14 फरवरी साल 2008 को दवाओं के इस घोटाले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा लखनऊ को सौंपी गई थी। जिसके बाद जांच की रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की गई है और सीएमओ समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। 

मायावती ने पार्टी से जोनल व्यवस्था को किया खत्म, राज कुमार-विजय प्रताप और मुनकाद अली बने राज्य कोआर्डिनेटर

भगवा गमछा से मुंह ढक कर चेन स्नैचिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अखिलेश यादव ने उठाया था सवाल

बागपत में दो पक्षों में मारपीट से आधा दर्जन लोग हुए घायल, लड़की से छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद

मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से किया निष्कासित, विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के लगाए आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi