माफिया अतीक अहमद के बेटे समेत 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, प्रॉपर्टी डीलर से मांगी थी 5 करोड़ की रंगदारी

Published : Jan 01, 2022, 06:03 PM IST
माफिया अतीक अहमद के बेटे समेत 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, प्रॉपर्टी डीलर से मांगी थी 5 करोड़ की रंगदारी

सार

माफिया अतीक अहमद के पुत्र अली द्वारा प्रापर्टी डीलर मो. जीशान से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। विरोध करने पर उसकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर जान से मारने की भी धमकी दी गई। साथ में मौजूद प्रापर्टी डीलर के मौसी के पुत्र और दो भांजे को पीटकर अधमरा कर दिया गया। जेसीबी से आफिस गिराने के साथ ही फायरिंग का भी आरोप लगाया गया है।  

प्रयागराज: अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Ateeq ahmad) का वर्चस्व जेल के अंदर से भी कायम है। बाहुबली के बेटे अली अहमद (Ali ahmad) और उनके सात साथियों पर रंगदारी का मुकदमा करेली थाना में दर्ज किया गया है। प्रयागराज (Prayagraj) के प्रॉपर्टी डीलर (Property deelar) से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। डीलर ने पैसा देने से मना किया तो जमकर बवाल किया गया। करेली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को और उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को हिरासत में ले लिया है।

करेली पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया
प्रयागराज के एनुउद्दीनपुर स्थित घटनास्थल पर पहुंची करेली पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में माफिया के पुत्र अली समेत आठ नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।

यह था पूरा मामला
खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया निवासी मो. जीशान प्रापर्टी डीलर है। शुक्रवार अपराह्न वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ एनुउद्दीनपुर स्थित मकान पर बैठा था। उसी समय कुछ लोग तीन चार पहिया वाहन आए। आरोप है कि उसमें सवार माफिया अतीक अहमद के पुत्र अली, मो. असद, आरिफ उर्फ कछोली, संजय सिंह, इमरान उर्फ गुड्डू, सैफ उर्फ मामा, अमन, फुल्लू समेत 15 अज्ञात लोग उतरे। उसे जबरन गाड़ी में घसीटने लगे। अली ने कनपटी पर पिस्टल सटाते हुए अतीक से बात करने को कहा। जीशान ने इन्कार किया तो उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। यह भी कहा कि अगर रुपये नहीं दिए तो एनुउद्दीनपुर वाली जमीन मां के नाम पर कर दो।

असलहों से मारकर जख्‍मी किया
आरोप है कि इन्कार करने पर अली के साथ उनके साथियों ने हमला बोल दिया। राइफल, पिस्टल, तमंचा से मौसी के पुत्र गुफरान, भांजे फहद और अली जफर को मारकर अधमरा कर दिया। अली साथ में जेसीबी भी लेकर आया था। उसने जेसीबी से वही बने आफिस को ध्वस्त करा दिया। यही नहीं पिस्टल से फायरिंग भी कर दी। संयोग ही था कि बाल-बाल बच गया। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, जिस पर हमलावर भागने लगे। दो को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

आठ नामजद व कई अज्ञात पर केस दर्ज
थाना प्रभारी अनुराग शर्मा का कहना है कि मो. जीशान की तहरीर पर माफिया अतीक अहमद के पुत्र अली, मो. असद, आरिफ उर्फ कछोली, संजय सिंह, इमरान उर्फ गुड्डू, सैफ उर्फ मामा, अमन, फुल्लू समेत 15 अज्ञात के खिलाफ बलवा, हत्या की कोशिश, रंगदारी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सैफ मामा और फहाद को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। नामजद अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

अतीक अहमद की जमीन पर बनेंगे गरीबों के आशियाने, सीएम योगी ने किया भूमि पूजन

प्रयागराज दौरे पर पहुंचेंगे CM योगी, पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गयी जमीन का करेंगे शिलान्यास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर