दबंगई दिखाते हुए असलहा निकालने पर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, प्रिसिंपल ने लगाए हैं कई गंभीर आरोप

सीतापुर के स्कूल प्रबंधक के खिलाफ प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि प्रबंधक ने सुविधा शुल्क के लिए दस हजार रुपए की मांग की थी। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने चप्पलों से पिटाई की। साथ ही पत्नी और बेटे ने इसका विरोध किया तो प्रबंधक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 4:35 AM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के जिले सीतापुर में लहरपुर इलाके में स्थित एक विद्यालय के स्कूल प्रबंधक की दबंगई की हरकत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। जिसमें वह स्कूल के प्राधानाचार्य की बेटे और पत्नी को लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दे रहे है। स्कूल में असलहा लहराने के मामले में पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। 

प्रबंधक दस हजार रुपए की कर रहा था मांग
दरअसल बुधवार को क्षेत्र के ग्राम बरेती जलालपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज लालपुर के प्रबंधक सलिल कुमार वर्मा ने प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार वर्मा से 10 हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग कर रहे थे। लेकिन रुपए देने से मना करने पर विवाद बढ़ा तो सलिल कुमार ने प्रधानाध्यापक की चप्पलों से पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने बेटे और पत्नी को दी। जानकारी होते ही उनका बेटा और पत्नी स्कूल पहुंच थे। इसे लेकर ही बात कर रहे थे कि आक्रोश में आकर स्कूल प्रबंधक ने रिवॉल्वर निकाल ली।

Latest Videos

तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ दर्ज हुआ केस
यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। स्कूल प्रबंधक की इस हरकत के बाद प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बुधवार को विद्यालय प्रबंधक ने उनसे दस हजार रुपये मांगे थे। जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया था तो प्रबंधक ने उनको पीट दिया था। उनकी पत्नी और बेटे ने इसका विरोध किया तो प्रबंधक ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

युवक शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा में पुलिस और गोकशी बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ये सामान किया बरामद

अग्निपथ विरोध: यूपी से बिहार जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों पर पड़ा असर, दीन दयान जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जुमे की नमाज से पहले ड्रोन से हो रही निगरानी, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol