
नोएडा: उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों से आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आती रहती है। हैवानियत की सारे हदे समय के साथ-साथ बढ़ती जा रही है। यह सब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में नोएडा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया और जबरन गर्भपात करा दिया। दरअसल शहर के सेक्टर 49 थानाक्षेत्र में एक युवती के साथ कथित रूप से काफी दिनों तक दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने को लेकर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
आरोपी युवक युवती के साथ करता है मारपीट
थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि एक गांव की युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि सेक्टर 101 के दीपक चौरसिया से उसकी कुछ सालों पहले एक फैक्ट्री में काम करते समय दोस्ती हुई थी। उसके बाद दीपक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक दुष्कर्म किया तथा जबरन उसका गर्भपात करा दिया। उन्होंने आगे बताया कि पीड़ित युवती का आरोप है कि दीपक उसके साथ मारपीट करता है और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार मामला दर्जकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और वह उससे पूछताछ कर रही है।
उधार के पैसे मांगने पर युवती ने दर्ज कराया मुकादमा
तो वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक दीपक से हुई पूछताछ में बताया कि साल 2016 में युवती से उसकी दोस्ती हुई थी और वह काफी दिनों तक साथ रहे। आगे कहता है कि जब उसने युवती से शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और दूसरी जगह शादी कर ली। आरोपी दीपक का यह भी कहना है कि युवती की शादी के समय उसके पिता ने उससे तीन लाख रुपए उधार लिये थे और जब उसने उधार के पैसे वापस मांगे तो युवती ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दिया। युवक के बयान को ध्यान में रखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
नोएडा में पुलिस और गोकशी बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ये सामान किया बरामद
जुमे की नमाज से पहले ड्रोन से हो रही निगरानी, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।