
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोहिया पथ पर फन मॉल के पास चलती रोडवेज बस में आग लग गई। लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से सवारियां लेकर गोंडा जा रही थी। बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। मंगलवार को कैसरबाग बस स्टेशन से सवारियां लेकर गोंडा जा रही बस के निचले हिस्से में धुआं निकल रहा था।
जिसे देखकर रोड से गुजर रहे एक वाहन सवार ने धुंआ निकालता देख कंडक्टर को इशारा किया। जिसके बाद परिचालक बस रुकवाकर बाहर निकला। बस के निचले हिस्से से निकल रहे धुएं को देख परिचालक ने सभी सवारियों को नीचे उतार लिया। बस में आग लगने से लोहिया पथ पर अफरा तफरी मच गई। एक साइड में लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। परिचालक ने यात्रियों को बाहर निकाल दिया था जिसकी वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
जांच के बाद पता चलेगा आग लगने का कारण
इसी बीच बस धू-धू कर जलने लगी। यात्रियों को दूसरी बस से कुछ देर बाद गंतव्य की ओर रवाना किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तकनीकी टीम को भेजा गया है। सारे यात्री सुरक्षित हैं। कारणों की जांच की जा रही है। बस चालक ने डीजल लीक होने और शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जाहिर की है। परिवहन विभाग को घटना की जानकारी दी गई है। घटना के कारणों का पता जांच पड़ताल के बाद ही चल सकेगा।
इससे पहले भी हो चुकी है घटनाएं
12 मार्च को लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के बिजुआ कस्बे के पास करीब पलिया जा रही प्राइवेट बस में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। सभी यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। निजी बस में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। वहीं दिसंबर माह में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर राजस्थान से आ रही टूरिस्ट बस में आग लगी थी। उसमें 75 यात्री सवार थे। बस बिहार जा रही थी। आग लगने पर घबराये यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई थी। कुछ ही देर में पूरी बस जल गई दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।