मेरठ की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फंसे 18 मजदूरों को निकाला गया बाहर

मेरठ में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। हादसा उस दौरान हुआ जब कर्मचारी वर्कशॉप में काम कर रहे थे। इस बीच केमिकल से भरे हुए ड्रम भी आग की चपेट में आ गए आनन फानन में कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। 

मेरठ: जनपद के मवाना में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की ये घटना बुधवार को सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि आग लगने से पहले फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ। जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री में तकरीबन 18 मजदूर फंसे हुए थे। फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। फैक्ट्री के अंदर से धुंआ आग की हकीकत बयां कर रहा था। आनन-फानन में आग की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग बुझाने का काम किया। हालांकि आग किन कारणों से लगी है उस बारे में अभी पुलिस को जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। 

डेढ़ दर्जन मजदूर कर रहे थे फैक्ट्री में काम 
पुलिस की ओर से बताया गया कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 24 किलोमीटर की दूरी पर कस्बा मवाना स्थित महालक्ष्मी ग्रुप की एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार की दोपहर को आग लगी थी। जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस सम वहां डेढ़ दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। इस बीच केमिकल से भरे हुए बैरलों में आग पकड़ने के चलते विस्फोट के कुछ देर बाद ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते धुआं काफी दूर तक फैल गया। घटना के मद्देनजर एहतियातन आसपास के क्षेत्र को भी खाली करवा लिया गया। 

Latest Videos

आग बुझाने को लेकर हो रहा प्रयास
फिलहाल मामले को लेकर मुख्य दमकल अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल आग बुझाने के प्रयास टीम की ओर से जारी है। 

बगल के कॉलेज को भी करवाया गया खाली 
जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसके बगल में महालक्ष्मी कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट भी है। इस कॉलेज में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। हालांकि गनीमत रही कि आग पर समय से काबू पा लिया गया और इसे कॉलेज की तरफ बढ़ने से पहले ही रोका जा सका। इस बीच कॉलेज को भी खाली करवा लिया गया है। 

यूपी बोर्ड की कॉपियों में छात्रों के कारनामे, किसी ने उतार दिए प्रश्न तो किसी ने गरीब परिवार का बताया बेटा

एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts