
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिल गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ग्राम कनावनी पुस्ता रोड डूब क्षेत्र स्थित झुग्गियों में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई। इस आग हादसे में सभी झुग्गियां जलकर खाक हो गई है। इन झुग्गी बस्ती के पास में एक गौशाला भी है जिसमें करीब 100 गाए आग की चपेट में आ गई। इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के इंदिरापुरम में झुग्गियों में लगी आग को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटें में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन को मौके पर पहुंचकर कर आंकलन कर पीड़ितों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
अब तक 100 गोवंश की झुलसकर हुई मौत
इंदिरापुरम के पुस्ता रोड डूब क्षेत्र स्थित झुग्गियों में आग लगने की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस घटना में कई गायों के भी आग में झुलसने की खबर थी। अब तक 100 गोवंश की झुलसकर मौत हुई है। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी थी। तो वहीं आग इतनी जबर्दस्त लगी थी कि देखते ही देखते पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से आस-पास की लोगों में दहशत फैल गई। ऐसा माना जा रहा है कि यह धमाका सिलेंडर के फटने से हुआ है। इस धमाके से लोगों के बीच दहशत बनी हुई है।
सूखा कबाड़ होने के कारण दूर-दूर तक फैली आग
श्रीकृष्णा गोसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया था कि कबाड़ में आग लगने के कारण सौ से अधिक गायों की जलकर मृत्यु हो गई है। इन झुग्गियों में आग लगने से गोशाला के मालिक ने कुछ गाय को तो बाहर निकाल दिया था लेकिन उसके बाद भी 100 से ज्यादा गायों की जलकर मृत्यु हो गई है। तो वहीं दूसरी ओर दमकल विभाग की गड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत से लगी हुई थी। जिसके कुछ समय बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन उस इलाके में अधिक मात्रा में झुग्गी होने के कारण और सूखा कबाड़ होने के कारण आग दूर-दूर तक फैल गई है और इलाके में धुआं ही धुआं छा गया है। धुएं के कारण आसपास की बिल्डिंग को भी खाली कराया गया है।
प्रयागराज में दिनदहाड़े बदमाश ने युवक को मारी गोली, पेट्रोल पंप पर हुई थी कहासुनी
गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में आरोपी मुर्तजा की बढ़ाई गई रिमांड, सामने आई अहम जानकारियां
अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।