Purvanchal Expressway पर डिवाइडर से टकराई कार में लगी आग, 3 जिंदा जले, बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके लोग

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई, जिससे तीन लोग जिंदा जल गए। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर रविवार शाम को रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार एक्सप्रेस के माइल स्टोन 127 के पास डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

कार के अंदर फंसे लोग बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि आसपास जुटे लोग उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। देखते ही देखते तीनों की जलकर मौत हो गई। घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत गांव के पास की है। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। 

Latest Videos

दो मृतकों की हुई पहचान
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की टीम को भी घटना की खबर दे दी गई थी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अंदर फंसे लोगों की मौत हो चुकी थी। मारे गए दो लोगों की पहचान प्रतापढ़ के विक्रम सिंह और लखनऊ के आदित्य कोठारी के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है।

आजमगढ़ जा रहे थे कार सवार लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के ज्ञान भवन कपूरथला महानगर निवासी आदित्य कोठारी के बेटे महेश नंद कोठारी की कार पर सवार होकर तीन लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। सीओ जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज ने बताया कि गाड़ी लखनऊ की है। नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

 

ये भी पढ़ें

Andhra Pradesh में भीषण सड़क हादसा: कार को ट्रक ने मारी टक्कर, विवाह समारोह से लौट रहे 9 लोगों की मौत

Boycott Hyundai Trends: हुंडई इंडिया ने कश्मीर संबंधी विवादित पोस्ट पर दी सफाई, भारत को बताया दूसरा घर

Budget Session: PM Modi आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास