
फिरोजाबाद: निकाह के महज 15 दिनों के बाद विवाहिता को ससुराल से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता का कहना है कि 30 मई को पति और ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद घर से भी उन्हें बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर एक जून को रामगढ़ थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी पति अब महिला को तलाक की धमकी दे रहा है। मामले में पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
निकाह के बाद से परेशान कर रहा पति
रामगढ़ थाना इलाके में 60 फुटा रोड निवासी मंतसा का कहना है कि उसका निकाह 20 को लाइनपार थाना इलाके की लेबर कॉलोनी निवासी रिजवान के साथ हुआ था। निकाह के एक दो दिन बाद ही ससुरालवालों ने दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। इसके बाद 30 मई को उसके साथ मारपीट कर उसे बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता ने इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी।
मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन जारी
पुलिस ने मामले के सामने आने के बाद पीड़िता की मेडिकल करवाकर रिजवान, राजदा, इमरान, फैजान, अदनान, सोफिया और राशिद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मामले में अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं सकी है। अब पति तलाक को लेकर धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष रामगढ़ हरर्वेंद्र मिश्रा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस किसी भी हीलाहवाली से साफ तौर पर इंकार कर रही है। हालांकि पीड़िता का कहना है कि उसे जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए।
कानपुर हिंसा: भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी ने किया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।