फिरोजाबाद में निकाह के 15 दिन बाद पत्नी को पीटकर बाहर निकाला, पति दे रहा तीन तलाक की धमकी

फिरोजाबाद में निकाह के 15 दिनों के बाद ही एक महिला को ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मामले में अब महिला का पति उसे तीन तलाक की धमकी दे रहा है। 

फिरोजाबाद: निकाह के महज 15 दिनों के बाद विवाहिता को ससुराल से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता का कहना है कि 30 मई को पति और ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद घर से भी उन्हें बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर एक जून को रामगढ़ थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी पति अब महिला को तलाक की धमकी दे रहा है। मामले में पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। 

निकाह के बाद से परेशान कर रहा पति 
रामगढ़ थाना इलाके में 60 फुटा रोड निवासी मंतसा का कहना है कि उसका निकाह 20 को लाइनपार थाना इलाके की लेबर कॉलोनी निवासी रिजवान के साथ हुआ था। निकाह के एक दो दिन बाद ही ससुरालवालों ने दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। इसके बाद 30 मई को उसके साथ मारपीट कर उसे बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता ने इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी।

Latest Videos

मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन जारी 
पुलिस ने मामले के सामने आने के बाद पीड़िता की मेडिकल करवाकर रिजवान, राजदा, इमरान, फैजान, अदनान, सोफिया और राशिद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मामले में अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं सकी है। अब पति तलाक को लेकर धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष रामगढ़ हरर्वेंद्र मिश्रा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस किसी भी हीलाहवाली से साफ तौर पर इंकार कर रही है। हालांकि पीड़िता का कहना है कि उसे जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए। 

बर्थडे स्पेशल: गुरु की बात मानकर सीएम बन गए योगी आदित्यनाथ, जानिए बेटे को क्या बनाना चाहती थीं उनकी मां

कानपुर हिंसा: भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी ने किया सस्पेंड

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम