घर के बाहर खेल रही बच्ची पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने किया हमला, चेहरे पर गहरे जख्म मिलने से चीख उठी मासूम

Published : Nov 12, 2022, 02:26 PM IST
 घर के बाहर खेल रही बच्ची पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने किया हमला, चेहरे पर गहरे जख्म मिलने से चीख उठी मासूम

सार

यूपी के जिले फिरोजाबाद में घर के बाहर खेल रही सात साल की बच्ची पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई। आनन-फानन में लोग मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे। 

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले फिरोजाबाद में कुत्ते ने मासूम पर हमला करने का मामला सामने आया है। जर्मन शेफर्ड कुत्ते के द्वारा बच्ची पर हमले के बाद उसकी चीख निकल पड़ी। कुत्ते ने इस कदर बच्ची को जख्मी किया कि उसके चेहरे पर गंभीर चोटों आई है। इसके अलावा मासूम के हाथ-पैर भी कुत्ते ने खूब काटा है। परिजन बालिका को निजी चिकित्सक के पास ले गए। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश जताया है। पीड़ित बालिका के परिजन ने उत्तर थाना पुलिस को तहरीर दी है।

चेहरे के साथ-साथ हार, पैर में भी बुरी तरह काटा
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के गांधी नगर का है। इस इलाके के निवासी विनीत कुमार जैन के सात साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले सरोज सैनी के यहां का पालतु कुत्ता आया और बच्ची को काटने लगा। वह चीखती चिल्लाती रही, जब तक लोगों ने कुत्ते से छुड़वाया वह बुरी तरह घायल हो चुकी थी। जर्मन शेफर्ड कुत्ते के हमले के बाद उसके चेहरे और हाथों पर जख्म के निशान हैं। बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। घरवालों ने इस मामले की शिकायत थाने में दी और साथ ही बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पड़ोसी के कुत्तों के द्वारा मोहल्ले के लोगों पर हमला किया गया है।

पहले भी कुत्ता कई लोगों पर कर चुका था हमला
आनन-फानन में मासूम के पिता विनीत ने अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद थाने में तहरीर दी है। घायल बेटी की मां पायल का कहना है कि सामने वाले पड़ोसियों के घर में रहने वाले जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने उनकी बेटी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके अलावा उनका आरोप है कि इससे पहले भी उनके कुत्ते के द्वारा कई लोग बुरी तरह घायल हो चुके है। इससे पहले भी शिकायत की गई थी और पुलिस ने मौके पर पहुंची भी थी लेकिन इसके बाद भी अभी तक उन कुत्तों को हटाया नहीं गया है। पीड़ित परिवार पुलिस से कार्रवाई करते हुए उनके पालतू कुत्तों को हटाए जाने की मांग की है। 

गाजियाबाद में सड़क पर नमाज अदा करने का एक बार वीडियो हुआ वायरल, मस्जिद प्रबंधन ने पुलिस से बताई ये वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर