5 रुपए के गोलगप्पे महिला को पड़ गए भारी, नाराज पति ने कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा, पत्नी ने बोली बड़ी बात

यूपी के जिले फिरोजाबाद में गोलगप्पे खिलाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। पांच रुपए के और बताशे खाने की इच्छा जाहिर करने पर पति ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं साड़ी के फंदे से उसकी हत्या का भी प्रयास किया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2022 12:19 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले फिरोजाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दोनों के बीच गोलगप्पे खिलाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस मामूली बात को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला की जान पर बन आई। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने कमरे में बंदकर उसे बेरहमी से पीटा। इसके साथ ही हत्या करने की मंशा से उसे फांसी के फंदे से लटकाने का प्रयास भी किया। वह किसी तरह से उसके चंगुल से बचकर भागी और आपने मायके वालों को पूरी बात बताई। आनन-फानन में मायके पक्ष के लोग उसको जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए भर्ती करा लिया।

बाल पकड़कर पति पत्नी को ले गया घर के अंदर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला ठारपूटा का है। यहां की निवासी करिश्मा का आरोप है कि उसके पति ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया। पीड़ित महिला का कहना है कि ।उसने पति विकास से गोलगप्पे खिलाने के लिए कहा तो पति ने पांच रुपए के गोलगप्पे खिला दिए। उसके बाद महिला ने पांच रुपए के और गोलगप्पे खिलाने के लिए कहा तो वह नाराज हो गया। उसकी पिटाई कर दी और बाल पकड़कर घर के अंदर ले गया। महिला का आरोप है कि कमरे में लाने के बाद पति ने दरवाजा बंदकर उसकी पिटाई की। 

Latest Videos

पीड़ित पक्ष की ओर से नहीं दी गई कोई तहरीर
महिला का आरोप यह भी है कि पति ने उसके नाखूनों को नोंचने का प्रयास किया। साड़ी से फंदा लगाकर उसकी हत्या करने का प्रयास भी किया। मगर वह किसी तरह पति के चंगुल से बचकर मकान की छत पर पहुंच गई। जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। उसके बाद पड़ोसी के फोन से करिश्मा ने पिता वीरी सिंह को फोन किया। कुछ देर बाद वह भी मौके पर पहुंच गए। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष रामगढ़ रवि त्यागी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। उन्होंने आगे बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर: SP विधायक इरफान सोलंकी ने फर्जी आधार कार्ड से की थी यात्रा, 19 दिसंबर को होगी मामले की सुनवाई

यूपी में औद्योगिक विकास के लिए योगी मॉडल को लोहा मान रही दुनिया, कई देशों से मिल रहे निवेश के प्रस्ताव

राम जन्मभूमि परिसर में बनाई पतली कमरिया गाने पर रील, ड्यूटी पर तैनाती के दौरान लेडी कांस्टेबल ने बनाया वीडियो

बेटे ने किया दुष्कर्म फिर आरोपी की मां ने कराया गर्भपात, पीड़िता के पिता बोले- शिकायत करने पर मिली ऐसी धमकी

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त