मुलायम के समधी बोले- खत्म कर दी गई नेताजी, शिवपाल और धर्मेंद्र की राजनीति, 2027 तक कोई नहीं लेगा सपा का नाम

यूपी में हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनाव के बाद मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने अखिलेश यादव और प्रो रामगोपाल यादव पर जमकर हमला बोला। इसी के साथ कहा कि 2027 तक सपा का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा।

फिरोजाबाद: यूपी के हाल ही में हुए रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा को मिली हार के बाद राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने प्रो रामगोपाल यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की राजनीति को समाप्त किया गया। इसके बाद शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव की राजनीति को खत्म कर दिया गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी खत्म हो जाएगी और पूरे देश में सपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी। 

'2027 तक कोई नहीं लेगा सपा का नाम'
हरिओम यादव ने आगे कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव तक सपा को नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचेगा। असल में अखिलेश यादव ने कुछ लोगों के कहने पर परिवार को खत्म कर दिया है। पार्टी भी खत्म कर दी गई है और सपा अब कोई भी चुनाव नहीं जीतेगी। इसी के साथ उन्होंने कई अन्य मामलों को लेकर भी समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया और प्रो रामगोपाल यादव को जमकर आड़े हाथों लिया। इसी के साथ उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां भी की। जिसमें बताया गया कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी को फायदा होगा। 

Latest Videos

'यादवों को ज्वाइन कर लेना चाहिए बीजेपी'
पूर्व विधायक हरिओम यादव ने कहा कि अब यादवों को बीजेपी ज्वाइन कर लेना चाहिए। समाजवादी पार्टी का कोई भी भविष्य नहीं रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में देश और प्रदेश के मुसलमान कांग्रेस को ही वोट करेंगे। जबकि यादव समाज का वोट बीजेपी के पाले में जाएगा। दरअसल यूपी में हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनाव के बाद समाजवादी पार्टी को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों के नेता भी अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं। साफतौर पर इस हार के लिए अखिलेश यादव और उनके खास सिपहसलारों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal