अब रेड जोन बन सकता है जौनपुर, क्वारंटाइन सेंटर में संक्रमित युवक की मौत, डीएम ने दिया ये आदेश

जौनपुर अब तक ऑरेंज जोन में था, मगर मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से रेड जोन में पहुंचने के आसार बढ़ गए हैं। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने फल, सब्जी, दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर किसी प्रकार की दुकाने न खोलने को कहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 11:19 AM IST / Updated: May 16 2020, 05:06 PM IST

जौनपुर (Uttar Pradesh) । ग्रीन जोन की तरफ जा रहा जौनपुर अब रेड की जोन घोषित हो सकता है। यहां अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिसमें आठ मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 7 नये मरीज सामने आ गए हैं। यही नहीं मुंगराबादशाहपुर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा है। वहीं, डीएम दिनेश कुमार सिंह ने फल, सब्जी, दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर किसी प्रकार की दुकाने न खोलने को कहा है। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है।

जौनपुर में पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
जौनपुर में पहले कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथूपुर निवासी प्रदीप मुंगराबादशाहपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में था, जिसकी मौत हो चुकी है। वहीं, आज उसकी रिपोर्ट भी आ गई, जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। एसडीएम मछलीशहर ने कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करने के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा महिला समेत 6 और नये केस पाए गए हैं। ये सभी मुंबई से आए थे। इसके सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। जहां आज इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय ने पुष्टि की है। 

Latest Videos


ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने का काम शुरू
नए मरीजों में दो रामपुर और दो सिरकोनी ब्लॉक के निवासी हैं। मछलीशहर व रामनगर ब्लॉक के एक-एक मरीज हैं। रिपोर्ट आने के बाद सभी को वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय भेजा जा रहा है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालते हुए संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू कर दी गई है।  सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय ने कहा है कि नए मरीजों के साथ आने वाले और उनके संपर्क में रहे लोगों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। उनका भी सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।

यह है जिले की स्थिति
जौनपुर अब तक ऑरेंज जोन में था, मगर मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से रेड जोन में पहुंचने के आसार बढ़ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हो चुकी है, जिसमें 8 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है, जबकि 7 नये केस आने से एक्टिव केसों की संख्या 15 हो गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान