सो रहे परिवार पर गिरा मकान का छत, पति-पत्नी,दो बेटे और एक बेटी की मौत,तीन पीढ़ियों से रहते थे सभी

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने हादसे को दु:खद जताया। मौरे पर पहुंचे डीएम ने कहा कि तीन पीढ़ी से यह लोग पुराने जर्जर मकान में किराए पर रह रहे थे। भवन जर्जर होने के कारण गिर गया। मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए दिया जाएगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2021 5:06 AM IST


मिर्जापुर () । पुराने मकान की छत ढह जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में पति, पत्नी,दो पुत्र और एक पुत्री शामिल हैं। पुलिस ने सभी को बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया है। डीएम के मुताबिक तीन पीढ़ी से लोग पुराने जर्जर मकान में किराए पर रह रहे थे। यह हादसा शहर कोतवाली के छोटी गुदरी मोहल्ले में बुधवार की भोर की है।

यह है पूरा मामला
छोटी गुदरी निवासी आशुतोष रंजन के पुराने मकान में उमाशंकर अपने परिवार के साथ किराए पर रहते थे। मंगलवार की रात सभी लोग कमरे में सोए हुए थे। बुधवार की भोर करीब तीन बजे छत भरभरा कर गिर गई। इसमें पांच लोग उमाशंकर पुत्र भगवती प्रसाद (50 ) , गुड़िया (48) पत्नी उमाशंकर , शुभम ( 22 ), सौ्रभ (18 ) तथा संध्या (20 ) पुत्रगण उमाशंकर निवासी छोटी गुदरी मलबे में दब गए। जिसमें शुभम, उमाशंकर, गुड़िया व संध्या सहित पांचों लोगों की मौत हो गई है। इनका शव निकाल लिया गया है।

मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख का घोषणा
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने हादसे को दु:खद जताया। मौरे पर पहुंचे डीएम ने कहा कि तीन पीढ़ी से यह लोग पुराने जर्जर मकान में किराए पर रह रहे थे। भवन जर्जर होने के कारण गिर गया। मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए दिया जाएगा।

Share this article
click me!