
ग्रेटर नोएडा( UTTAR PRADESH ). बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार देर रात गोली मारकर लोक गायिका सुषमा (25) की हत्या कर दी। बदमाशों ने सुषमा को 5 गोलियां मारी। सुषमा एक कार्यक्रम से वापस आ रही थीं तभी सोसायटी के बाहर ही सुषमा पर बदमाशों ने हमला किया। आसपास के लोग उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार , ग्रेटर नोएडा के बीटा इलाके में मित्रा सोसायटी में रहने वाली सुषमा लोक गायिका थीं। वह अक्सर कार्यक्रमों में लोकगायन के लिए आमंत्रित की जाती थीं। मंगलवार रात आठ बजे वह बुलंदशहर एक कार्यक्रम के बाद लौट रही थीं। सोसायटी के बाहर ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्हें 5 गोलियां मारी गईं।
पति से अलग रहती थी सुषमा
लोक गायिका सुषमा का 5 साल पहले पति से तलाक हो गया था। वह नोयडा के बीटा इलाके में वर्तमान में एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। चर्चाओं पर गौर करें तो इस बात की जानकारी सुषमा के परिवार वालों और पहले पति को भी थी।
डेढ़ महीने पहले भी हुआ था हमला
सुषमा पर 19 अगस्त को बुलंदशहर में एक प्रोग्राम के दौरान भी हमला हुआ था। इसका उन्होंने केस भी दर्ज कराया था। हांलाकि पुलिस अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।
पारिवारिक विवाद हो सकती है हत्या की वजह: पुलिस
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह पारिवारिक विवाद लग रहा है। आगे की जांच की जा रही है जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।