बीजेपी में शामिल हुए मुलायम के साढ़ूं प्रमोद गुप्ता, अखिलेश पर लगाया था गंभीर आरोप

मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। प्रमोद गुप्ता ने अखिलेश यादव पर मुलायम सिंह यादव को घर में कैद कर के रखने का आरोप लगाया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। बीते दिनों जहां मंत्रियों और विधायकों को समाजवादी पार्टी ने अपने खेमे में शामिल किया था, तो वहीं इसका पलटवार भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी हो रहा है। भाजपा समाजवादी पार्टी के परिवार में ही सेंधमारी कर रही है। मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के बाद अब मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। 
आपको बता दें कि प्रमोद गुप्ता के साथ ही कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका मौर्य भी बीजेपी में शामिल हुई। भाजपा में शामिल होने के बाद प्रमोद गुप्ता ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अखिलेश नेताजी को घर में कैद करके खते हैं और उन्हें कहीं निकलने नहीं दिया जाता है। 
प्रमोद गुप्ता ने लगाया आरोप- पार्टी में गैर समाजवादी लोगों को दी जा रही तरजीह 
प्रमोद गुप्ता ने भाजपा में शामिल होने के साथ ही यह आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में गैर समाजवादी लोगों को तरजीह दी जा रही है। मुलायम सिंह यादव की इज्जत नहीं हो रही और उन्हें गाली देने वालों तक को पार्टी में लाया जा रहा है। हमने वह भी देखा कि किस तरह 22 नवंबर को मुलायम से माइक छीना गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh