बलिया से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, अधिकार सेना का किया गठन

पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह बलिया से 2024 का चुनाव लड़ेंगे। यह चुनाव वह अधिकार सेना से लड़ेंगे। 

लखनऊ: पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने नई पारी खेलने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव बलिया से लड़ेंगे। इससे पहले उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया था। उन्होंने कहा था कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उसके बाद वह जेल चले गए थे। अब उन्होंने एक बार फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है वह बलिया से चुनाव लड़ेंगे। 

राजनैतिक दल के गठन को लेकर भी लिया निर्णय

Latest Videos

अभिताभ ठाकुर ने अधिकार सेना नाम से एक राजनैतिक दल का भी गठन किया है। उनके द्वारा वीडियो जारी करते हुए कहा गया कि हमने साथियों के साथ में मिलकर अधिकार सेना नाम से नए राजनीतिक दल के गठन का निर्णय लिया है। इस दल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में यह भावना प्रबल करना है कि संविधान और कानून प्रदत्त समस्त अधिकार मात्र और मात्र उन्हीं की हैं। उन्हें कार्यपालिका ने जबरदस्ती ही अपने कब्जे में कर लिया है। 

जानिए कौन है अमिताभ ठाकुर 
अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। इसके बाद सीएम योगी के खिलाफ भी उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आवाज बुलंद करने के बाद से ही वह सरकार के निशाने पर हैं। इस बीच 17 मार्च 2021 को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के स्क्रीनिंग में उनके अनुपयुक्त पाए जाने के बाद यूपी के गृह विभाग ने उन्हें वीआरएस देने का आदेश दिया गया था। उसके बाद उन्हें जबरन रिटायर कर दिया गया था। 

अमिताभ ठाकुर आईपीएस बनने के बाद बस्ती, देवरिया, बलिया, महाराजगंज, गोंडा, ललितपुर औऱ फिरोजाबाद के कप्तान रह चुके हैं। इसके बाद डीआईजी और आईजी के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। 

कुकर्म के बाद की गई अगवा हुए बच्चे की हत्या, दो माह बाद भूसे के ढेर से मिला कंकाल में बदला शव

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी