सार
कानपुर में दो माह पहले अगवा किए गए 9 साल के बच्चे का शव पड़ोसी के मकान के बाहर मिला। पड़ोसी ने कुकर्म के बाद हत्या की वारदात को कबूल किया है। मामले को लेकर पुलिस की पड़ताल जारी है।
कानपुर: बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दो माह पहले अगवा 9 साल के बच्चे का शव पड़ोसी के मकान के बाहर मिला। शव मकान के बाहर भूसे के ढेर में दबा हुआ था। मामले को लेकर पड़ोसी ने कुकर्म के बाद हत्या की बात को कबूल किया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कंकाल में बदल रहे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी के साथ मौके से फोरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।
अप्रैल में लापता हुआ था छात्र
गौरतलब है कि कक्षा 1 का छात्र 21 अप्रैल को घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गया था। इसके अगले दिन ही बिल्हौर कोतवाली में गांव के ही कई लोगों पर अपहरण की आशंका को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इस बीच शुक्रवार की शाम को जब पीड़ित का पड़ोसी घर के बाहर लगा भूसे का ढेर हटाने की तैयारी में था तो उसके बेटे ने नीचे शव दबे होने की बात कही। मामले को लेकर जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई तो वह भी वहां पर पहुंच गए। शनिवार को यह प्रकरण पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मौके पर जाकर ढरे हटवाया तो कंकाल में तब्दील हो रहा शव वहां से बरामद हुआ।
आरोपी ने स्वीकार की कुकर्म की बात
मामले को लेकर सीएम बिल्हौर राजेश कुमार की ओर से जानकारी दी गई कि आरोपी शिवम को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में उसने कुकर्म की बात को स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का परिवार बीते दिनों किसी काम से लखनऊ आया था तभी आरोपी ने बच्चे को लालच देकर उसे कमरे में कैद कर लिया। इसके बाद कुकर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के साथ ही शव को भूसे के ढेर के नीचे दबा दिया गया था। आरोपी कोचिंग पढ़ाता था। इसी बीच उसने इस वारदात को अंजाम दिया।