बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय शनिवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उधर, बसपा नेता के मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं, सूत्र बताते हैं कि रामवीर उपाध्याय के साथ उनके पुत्र चिराग उपाध्याय भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
आगरा (Uttar Pradesh) । बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय बीजेपी का दामन थामने को तैयार हैं। उनके बेटे चिराग उपाध्याय ने इस बात की पुष्टि करते हुए साफ किया कि वे तीन चार दिन में बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। चिराग ने कहा कि वैसे तो बीजेपी में तीन चार दिन बाद लखनऊ में शामिल होंगे, लेकिन बीजेपी में मैं अपनी बात अच्छे से रख सकता हूं। अब मैं इस विचारधारा से जुड़कर देश की सेवा करना चाहता हूं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रामवीर उपाध्याय को बसपा से निलंबित कर दिया था।
पीएम और सीएम को लेकर कही ये बातें
चिराग ने कहा कि मैं पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काफी प्रभावित हूं। मैं राम का भक्त हूं। अब राम मंदिर बनने जा रहा है। मैं बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हूं। जिस स्वच्छता से बीजेपी में कोई भी कार्यकर्त्ता काम कर सकता है वैसा किसी अन्य पार्टी में नहीं।
रामवीर उपाध्याय ने की सीएम योगी से मुलाकात
बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय शनिवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उधर, बसपा नेता के मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं, सूत्र बताते हैं कि रामवीर उपाध्याय के साथ उनके पुत्र चिराग उपाध्याय भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
बसपा में सतीश मिश्रा के बाद थे प्रमुख ब्राह्म्ण चेहरा
हाथरस के सादाबाद से बसपा के विधायक रामवीर उपाध्याय को सतीश चंद्र मिश्रा के बाद पार्टी का प्रमुख ब्राह्म्ण चेहरा माना जाता है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी को गले लगाना पूर्व मंत्री एवं विधायक रामवीर उपाध्याय को महंगा पड़ गया था। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विधायक रामवीर उपाध्याय को बसपा से निलंबित कर दिया था। वह बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी माने जाते थे।