ISIS आतंकी अबू यूसुफ बना रहा था राम मंदिर भूमि पूजन के बाद से विस्फोट का प्लान, घर से दो मानव बम जैकेट बरामद

Published : Aug 23, 2020, 09:26 AM ISTUpdated : Aug 23, 2020, 11:00 AM IST
ISIS आतंकी अबू यूसुफ बना रहा था राम मंदिर भूमि पूजन के बाद से विस्फोट का प्लान, घर से दो मानव बम जैकेट बरामद

सार

यूपी पुलिस को खुफिया एजेंसियों से भारत-नेपाल सीमा से आतंकी घुसपैठ की सूचना मिली है। इस इनपुट के बाद नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। यूपी एटीएस भारत-नेपाल सीमा पर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर भी सघन चेकिंग अभियान चल रहा है।  

लखनऊ ()Uttar Pradesh । दिल्ली में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के बलरामपुर तरौला कस्बे और मोकामा बढ़िया भैसाही गांव में यूपीएटीएस ने छापा मारा। इस दौरान उसके घर से दो मानव बम जैकेट, विस्फोटक, भड़काऊ साहित्य, पत्नी और चार बच्चों के पासपोर्ट बरामद किया। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद शनिवार शाम पुलिस अबू यूसुफ को लेकर उसके घर बलरामपुर पहुंची थी। वहीं, न्यूज 18 के मुताबिक अबू यूसुफ से पूछताछ में पता चला है कि राम मंदिर भूमि पूजन के बाद विस्फोट की योजना थी। पूरी दुनिया में संदेश देने के लिए ये विस्फोट किया जाना था। पता चला है कि भूमि पूजन एक महीने के अंदर धमाके की योजना थी।

तीन लोगों को यूपीएटीएस ने उठाया
गिरफ्तारी के बाद शनिवार शाम को पुलिस अबू यूसुफ को लेकर उसके घर बलरामपुर पहुंची थी। यहां उसके घर की तलाशी ली गई थी। इसके साथ ही यूपीएटीएस ने तीन लोगों को उठाया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।हालांकि देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अबू यूसुफ को लेकर नई दिल्ली रवाना हो गई। वहीं, यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी एसएसपी और सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। इस संदिग्ध आतंकी से यूपी पुलिस भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग
यूपी पुलिस को खुफिया एजेंसियों से भारत-नेपाल सीमा से आतंकी घुसपैठ की सूचना मिली है। इस इनपुट के बाद नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। यूपी एटीएस भारत-नेपाल सीमा पर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर भी सघन चेकिंग अभियान चल रहा है।

ऐसे हुआ था गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार रात धौलाकुआं से करोल बाग को जोड़ने वाली रिज रोड के पास एनकाउंटर के बाद इस आतंकी को गिरफ्तार किया था। इसके पास से दो और एक पिस्तौल बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि एक आतंकी राजधानी में दहशत फैलाने के इरादे से घुसा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धौलाकुआं के पास संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से चली फायरिंग के बाद आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह के मुताबिक पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है।


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर
UP में अब एक और Expressway पर हुआ Accident, फॉर्च्यूनर में बैठे 4 लोगों की मौत